Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS ने लॉन्च की नई Apache RTR 160, जानिए इस रेसिंग बाइक के फीचर्स और ताकत के बारे में

TVS ने लॉन्च की नई Apache RTR 160, जानिए इस रेसिंग बाइक के फीचर्स और ताकत के बारे में

TVS का दावा है कि भारत में 160CC सेग्मेंट में Apache RTR 160 4V सबसे ताकतवर बाइक है, नई बाइक की रेसिंग परफॉरमेंस पिछले वर्जन से ज्यादा अच्छी होगी।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : March 14, 2018 14:42 IST
TVS Apache RTR 160 4V
TVS launches new Apache RTR 160 4V

नई दिल्ली। टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी TVS ने अपनी लोकप्रिय बाइक Apache का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नई Apache RTR 160 4V को चेन्नई में लॉन्च किया गया है। TVS के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणू के मुताबिक इस लॉन्च के बाद अब Apache बाइक की रेंज 160 CC से लेकर 310 CC तक पहुंच गई है।

ज्यादा अच्छी रेसिंग परफॉरमेंस

TVS का दावा है कि भारत में 160CC सेग्मेंट में Apache RTR 160 4V सबसे ताकतवर बाइक है, यह बाइक पुराने वर्जन Apache RTR सीरीज का एक्सटेंडिड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक की रेसिंग परफॉरमेंस पिछले वर्जन से ज्यादा अच्छी होगी।

फीचर और कीमत

Apache RTR 160 4V में 159.7 CC का इंजन लगा हुआ है और 8000 rpm पर 12.35 kW की ताकत पैदा करती है। 6500 rpm पर यह बाइक अधिकतम 14.8 Nm का टॉर्क पैदा करती है। बाइक अघिकतम 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है और शून्य से 60 किलोमीटर की स्पीड यह सिर्फ 4.8 सेकेंड में हासिल कर सकती है। बाइक में अगले और पिछले टायर पर डिस्क ब्रेक लगी हुई है और इसमें 5 स्पीड गियर हैं। बाइक का मीटर पूरी तरह से डिजिटल है। दिल्ली में इस बाइक का एक्सशोरूम प्राइस 82976 रुपए रखा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement