नई दिल्ली। देश की प्रमुख टू-व्हलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने अपना सस्ता स्कूटर TVS Jupiter क्लासिक एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ECO मोड और पावर मोड के साथ TVS के पैटेंट वाला Econometer दिया गया है, जिससे इंजन ECO मोड में किफायती तौर पर ईंधन की खपत करता है और ज्यादा माइलेज देता है। कंपनी ने Jupiter क्लासिक की कीमत 55,266 रुपए रखी है। जल्द ही देश के सभी डीलरों के पास यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें : पूरी तरह बंद होंगे पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन, 2030 तक देश में होगी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री
TVS Jupiter क्लासिक एडिशन में नए कलर ऑप्शन के साथ राउंड शेप के फुल क्रोम मिरर जैसे फीचर्स भी हैं। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर में नेक्स्ट जेनरेशन वाला 110cc का इंजन दिया गया है जो 7.9 bhp का पिक-अप पावर देता और 8 Nm का टॉक जेनरेट करता है। आपको बता दें कि Jupiter क्लासिक एडिशन में CVT गियर बॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Revised GST के बाद किस कार के लिए चुकानी होगी आपको ज्यादा कीमत और कौन सी कार पड़ेगी सस्ती, जानिए यहां
नए TVS Jupiter क्लासिक एडिशन में USB चार्जर और कंफर्टेबल डुअल टोन सीट दिया गया है। 110cc की ताकत वाला यह स्कूटर सिंक ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) से लैस है और ये 10 कलर ऑप्शन- टाइटैनियम ग्रे, मर्करी व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, वोल्कैनो रेड , स्पार्कलिंग सिल्वर, रॉयल वाइन, मैट ब्लू, स्टैलियन ब्राउन, जेड ग्रीन और मिस्टिक गोल्ड में उपलब्ध रहेग