नई दिल्ली। दोपिहया बनाने वाली वाली दिग्गज भारतीय कंपनी टीवीएस ने अपनी लोकप्रिय बाइक अपाचे आरटीआर का नया अवतार पेश किया है। कंपनी ने अपाचे आरटीआर 160 और अपाचे आरटीआर 180 को नए सायरा मैट रैड कलर में उतारा है। हालांकि अभी तक कंपनी ने सिर्फ आरटीआर 200 4वी को मैट रैड कलर के साथ उतारा था। लेकिन अब आरटीआर 160 और 180 भी इस खास रंग के साथ पेश की गई है। कंपनी हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक स्टार सिटी प्लस और विक्टर के स्पेशल एडिशन तथा टीवीएस जूपिटर का क्लासिक एडिशन पेश कर चुकी है।
टीवीएस की अपाचे अपने सेगमेंट की सर्वाधिक डिमांड वाली बाइक में से एक हैं। त्योहारों के अवसर पर कंपनी सेल्स में उछाल की उम्मीद के साथ नए कलर्स को पेश कर रही है। आपको बता दें कि बदलाव सिर्फ रंगों को लेकर ही है। इसके अलावा ये दोनों वही बाइक हैं, जो कि अभी भारतीय बाजार में मौजूद हैं। नए कलर के साथ ही आरटीआर 160 को अधिक स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्यूल टैंक पर रेसिंग स्टीकर भी दिया गया है।
इन दोनों बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 में 159.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.2 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 13.1 न्यूटन मीटर का है। कंपनी ने इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। वहीं बात करें अपाचे आरटीआर 180 का तो इसमें कंपनी ने 177.4 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 17 बीएचपर की बेमिसाल पावर और 15.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।