Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS ने लॉन्‍च किया स्‍टार सिटी प्‍लस का चॉकलेट गोल्‍ड एडिशन

TVS ने लॉन्‍च किया स्‍टार सिटी प्‍लस का चॉकलेट गोल्‍ड एडिशन

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी TVS ने अपनी स्टार सिटी प्लस बाइक का चॉकलेट गोल्ड स्पेशल एडिशन लॉन्‍च किया है। नई स्टार सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 49,234 रुपये है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 18, 2016 13:38 IST
TVS ने लॉन्‍च किया स्‍टार सिटी प्‍लस का चॉकलेट गोल्‍ड एडिशन, कीमत 49234 रुपए
TVS ने लॉन्‍च किया स्‍टार सिटी प्‍लस का चॉकलेट गोल्‍ड एडिशन, कीमत 49234 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर्स ने अपनी स्टार सिटी प्लस बाइक का चॉकलेट गोल्ड स्पेशल एडिशन लॉन्‍च किया है। नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49,234 रुपये रखी गई है। पुरानी स्‍टार सिटी के मुकाबले इस नई बाइक में 110 सीसी बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसके कलर और स्‍टाइल में खास बदलाव किया गया है। नई TVS स्‍टार सिटी मैट चॉकलेट ब्राउन कलर स्कीम के अलावा गोल्ड एलॉय व्हील और नया ग्राफिक्स लगाया गया है जो इस बाइक को प्रीमियम लुक दे रहे हैं।

बाइक में है 109 सीसी इंजन

TVS स्टार सिटी प्लस के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.3 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मोटरसाइकिल में एनालॉहगस्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल मीटर, चौड़ा रियर टायर लगाया गया है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस का मुकाबला हीरो पैशन प्रो, होंडा ड्रिम सीरीज और हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा सैल्यूटो आरएक्स से होगा।

तस्‍वीरों में देखिए नई TVS विक्‍टर

TVS VICTOR

TVS-victor-7  TVS VICTOR

TVS-victor-2  TVS VICTOR

TVS-victor-5  TVS VICTOR

TVS-victor-6  TVS VICTOR

TVS-victor-4  TVS VICTOR

TVS-victor-8  TVS VICTOR

TVS-victor-9  TVS VICTOR

स्‍कूटी का भी आया स्‍पेशल एडिशन

स्‍टार सिटी की तरह ही TVS अपनी प्रसिद्ध स्‍कूटी को भी नए रंगरूप के साथ्‍ज्ञ पेश कर चुकी है। TVS मोटर्स ने इसी महीने जेस्ट 110 ‘हिमालयन हाई’ स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन TVS स्कूटी जेस्ट 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,113 रुपये रखी गई है। नई स्‍कूटी में पुराने वैरिएंट के मुकाबले डिजाइन और स्‍टाइल में कुछ बदलाव किए गए हैं। लेकिन इंजन पर्फोर्मेंस पुरानी स्‍कूटी जैसा ही है। लेकिन नर्इ स्‍कूटी पहले मॉडल के मुकाबले 600 रुपए महंगी है।

पर्फोर्मेंस के साथ कीमत में भी बेमिसाल, ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे सस्‍ती बाइक्‍स

Power Game: पावर, कंफर्ट के साथ बेमिसाल माइलेज, ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 6 बाइक

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement