Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS ने बाजार में उतारा स्‍कूटी 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन

TVS ने बाजार में उतारा स्‍कूटी 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन

भारतीय टूव्‍हीलर कंपनी TVS मोटर्स ने अपने लोकप्रिय ब्रांड स्कूटी का जेस्ट 110 'हिमालयन हाई' स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 15, 2016 12:05 IST
TVS ने बाजार में उतारा स्‍कूटी ‘हिमालयन हाई’ स्पेशल एडिशन, कीमत 46,113 रुपए
TVS ने बाजार में उतारा स्‍कूटी ‘हिमालयन हाई’ स्पेशल एडिशन, कीमत 46,113 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय टूव्‍हीलर कंपनी TVS मोटर्स ने अपने लोकप्रिय ब्रांड स्कूटी का जेस्ट 110 ‘हिमालयन हाई’ स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन TVS स्कूटी जेस्ट 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,113 रुपये रखी गई है। नई स्‍कूटी में पुराने वैरिएंट के मुकाबले डिजाइन और स्‍टाइल में कुछ बदलाव किए गए हैं। लेकिन इंजन पर्फोर्मेंस पुरानी स्‍कूटी जैसा ही है। लेकिन नर्इ स्‍कूटी पहले मॉडल के मुकाबले 600 रुपए महंगी है।

इंजन में कोई खास बदलाव नहीं

नए लिमिटेड एडिशन TVS स्कूटी जेस्ट के इंजन की बात करें तो पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किेए गए हैं। साथ ही स्कूटी को नए कलर, डुअल-टोन सीट, इंटीरियर पैनल और स्पेशल एडिशन एंबलेम के साथ उतारा गया है। इसके अलावा टीवीएस स्कूटी जेस्ट ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। समुद्र तल से 18,380 फीट ऊपर स्थित खारडुंग ला तक पहुंचने के लिए स्कूटी जेस्ट का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है।

तस्वीरों में देखिए 2016 में सड़कों पर उतरने वाले स्‍कूटर्स

UPCOMING 2016 SCOOTERS

IndiaTV_Paisa_Honda-PCX-150  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Hero-ZIR  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Honda-Lead-12  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Yamaha-Nozza  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Peugeot-Satel  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Peugeot-Djang  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Peugeot-Speed  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Piaggio-Liber  IndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Piaggio-Fly-1  IndiaTV Paisa

नए रंगों के साथ आएगी नई स्‍कूटी

इस TVS स्कूटी को एक्सक्लूसिव हिमालयन हाई ब्राउन कलर में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा नया टेपसेट, बॉडी कलर मिरर और बॉडी कलर कवर स्विच पैनल भी लगाया गया है। इस स्पेशल एडिशन के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलधर ने कहा, ‘ये स्कूटी काफी मशहूर हो चुकी है। ये पहली 110 सीसी स्कूटी है जो हिमालय की इतनी ऊंचाई पर पहुंची है जिसे 21 साल की महिला अनम हाशिम चला रही थीं। इस स्कूटर ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है जिससे हम काफी खुश हैं। इसी खुशी को ज़ाहिक करने के लिए हमने इस स्पेशन एडिशन स्कूटी को लॉन्च किया है।’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement