Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टीवीएस की अपाचे आरआर 310 बाइक हुई 18000 रुपए महंगी, नई कीमत 2.23 लाख रुपए

टीवीएस की अपाचे आरआर 310 बाइक हुई 18000 रुपए महंगी, नई कीमत 2.23 लाख रुपए

भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने गुपचुप तरीके से अपनी अपाचे आरआर 310 की कीमत बढ़ा दी है। टीवीएस की यह बाइक अभी तक 2.05 लाख रुपए में उपलब्‍ध थी।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 04, 2018 17:46 IST
TVS- India TV Paisa

TVS

नई दिल्‍ली। भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने गुपचुप तरीके से अपनी अपाचे आरआर 310 की कीमत बढ़ा दी है। टीवीएस की यह बाइक अभी तक 2.05 लाख रुपए में उपलब्‍ध थी। जिसकी कीमत अब 18000 रुपए बढ़कर 2.23 लाख रुपए हो गई है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमत लिस्‍ट कर दी हैं। कंपनी द्वारा ये बढ़ी कीमतें 1 अप्रैल 2018 से लागू की गई हैं। हालांकि कंपनी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन वेबसाइट पर दी गई नई प्राइज़ के बाद साफ हो गया है कि अब यह बाइक 2.23 लाख रुपए में ही मिलेगी। 

आपको बता दें कि टीवीएस ने यह बाइक बीएमडब्‍ल्‍यू की साझेदारी में विकसित की है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 की अंडरपिनिंग बीएमडब्‍ल्‍यू की जी 310 आर से ली गई है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें कंपनी ने 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, रिवर्स इन्क्लाइंड 312सीसी इंजन दिया है। यह इंजन 9700 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 7700 आरपीएम पर 27.3 न्‍यूटन मीटर का है। 

टीवीएस बाइक की बिल्‍ट काफी मजबूत है। इसमें स्टील फ्रेम के साथ स्प्लिट चेसिस डिज़ाइन दी गई है। यह इस बाइक को काफी ज्यादा कठोर बनाती है। ब्रेकिंग के मामले में भी बाइक काफी बेहतरीन है। डुअल चैनल एबीएस के साथ बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया गया है जो मल्टिपल इंफर्मेशन डिस्प्ले का भी काम करता है। इस मोटरसाइकिल में एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स भी एलईडी से लैस हैं।

जैसा कि आपको बताया है कि यह बाइक बीएमडब्‍ल्‍यू के साथ साझेदारी में तैयार की गई है।  लेकिन रफ्तार के मामले में यह बाइक बीएमडब्‍ल्‍यू जी 310 आर से भी बेहतर है। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक ने 163 की टॉप स्‍पीड दर्ज की है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला महिंद्रा की मोजो, बजाज डॉमिनार, केटीएम 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 390 और बेनेली 302 आर जैसी मोटरसाइकिलों से होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement