नई दिल्ली। टू व्हीलर बनाने वाली देश की बड़ी ऑटो कंपनी TVS ने बुधवार को सुपर प्रीमियम मोटरसाइकिल सेग्मेंट में एंट्री मारी है, कंपनी ने अपनी नई बाइक Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को एक साथ घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट के लिए लॉन्च किया है। TVS ने Apache RR 310 को बिल्कुल नए डिजाइन और कलर में उतारा है।
TVS के मुताबिक Apache RR 310 में 312 CC का इंजन लगा हुआ है और यह सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक बाइक है। बाइक में 6 गियर हैं और यह 0-60 किमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। बाइक की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका इंजन अधिकतम 9700 rpm पर 34 PS की ताकत पैदा करता है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की है।
कंपनी ने Apache RR 310 को स्पोर्टी लुक दिया है, कंपनी के मुताबिक इसमें Race-inspired Vertical Speedo-cum-Technometer लगाया हुआ है जिसमें 18 Racing Tell-tale Diagnostics हैं। हेड लैंप में फर्स्ट क्लास bi-LED ट्विन प्रोजक्टर लगा हुआ है जिससे ज्यादा दूरी तक लाइट जाएगी। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रोनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर हैं। TVS ने Apache RR 310 को रेसिंग रेड और सिनिस्टर ब्लैक कलर में उतारा है।