नई दिल्ली। अपनी दमदार और एडवेंचर मोटरसाइकिलों के लिए प्रसिद्ध बाइक कंपनी ट्रायंस ने अपनी नई टाइगर सीरीज भारत में पेश कर दी है। कंपनी ने भारत में 2018 टाइगर 800 बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में उतारा है। इसके बेस वेरिएंट यानि कि एक्सआर की कीमत 11.76 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके एक्सआरएक्स एडिशन की कीमत 13.13 लाख रुपए और एक्ससीएक्स की कीमत 13.76 लाख रुपए रखी गई है।
नए बदलावों की बात करें तो ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने नई 2018 टाइगर 800 मोटरसाइकिल में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलैंप दिए हैं। इसके अलावा इसमें टीएफटी एलसीडी इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक के नए कंसोल में नया स्विचगियर भी दिया गया है जो फाइव-वे टॉगल बटन और कई कमांड से लैस है। जहां मोटरसाइकल की एक्सआर रेन्ज को अलॉय व्हील्स में लॉन्च किया है, वहीं इसके एक्ससी को स्पोक व्हील्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है।
इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो टाइगर 800 में 800 सीसी का इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9500 आरपीएम पर 94 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 8000 आरपीएम पर 79 न्यूटन मीटर का है। यह इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पुराने मॉडल की तुलना में नई एडवेंटर टूरर मोटरसाइकल में लगभग समान हल्का एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम लगाया है।