Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Triumph ने लॉन्‍च की नई मोटरसाइकिल Speed Triple 1200 RS, कीमत है इसकी 16.95 लाख रुपये

Triumph ने लॉन्‍च की नई मोटरसाइकिल Speed Triple 1200 RS, कीमत है इसकी 16.95 लाख रुपये

यह बाइक 1,160 सीसी के ट्रिपल इंजन से लैस है, जो 10,750 आरपीएम पर 180पीएस (हॉर्स पावर) की शक्ति प्रदान करता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 29, 2021 10:13 IST
Triumph launches Speed Triple 1200 RS at Rs 16.95 lakh- India TV Paisa
Photo:TRIUMPH@TWITTER

Triumph launches Speed Triple 1200 RS at Rs 16.95 lakh

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने गुरुवार को भारत में एक नई मोटरसाइकिल स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस (Speed Triple 1200 RS) को लॉन्‍च किया है। इसकी यहां एक्‍स-शोरूम कीमत 16.95 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस भारत में ट्रायम्फ के लिए रोडस्टर लाइन-अप का विस्तार करेगी और अब उसके पोर्टफोलियो में तीन मॉडल- स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्पीड ट्रिपल आरएस हो गए हैं।

यह बाइक 1,160 सीसी के ट्रिपल इंजन से लैस है, जो 10,750 आरपीएम पर 180पीएस (हॉर्स पावर) की शक्ति प्रदान करता है। नया मॉडल भारत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगा, जिसमें पहले बैच में केवल 30 मोटरसाइकलें ही रहेंगी, जिन्हें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से वितरित किया जाएगा और डिलीवरी मार्च के अंत तक शुरू होगी।

कंपनी ने बताया कि पहले बैच के बाद दूसरे बैच के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी और इसके लिए डिलीवरी समय जुलाई-अगस्‍त 2021 होगी। ट्रायम्‍फ मोटरसाइकिल इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारुख ने काह कि भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल इंडस्‍ट्री में अर्बन रोडस्‍टर सेगमेंट एक बड़ा सेगमेंट है और यह तेजी से विकसित हो रहा है। यह हमारा एक फोसक सेगमेंट भी है, जहां हमारी स्थिति अभी काफी मजबूत है। हम स्‍ट्रीट र्टिपल आर और आरएस के साथ मिड-इंजन कैपेसिटी सेगमेंट में काफी मजबूत स्थिति में हैं।  

नई स्‍पीड ट्रिपल 1200 आरएस को लॉन्‍च करते हुए उन्‍होंने कहा कि कंपनी अपने रोडस्‍टर लाइन-अप का विस्‍तार कर रही है और अगले कुछ महीनों के दौरान हम ट्राइडेंट को लॉन्‍च करने की योजना बना रहे हैं। हम भारत में ट्रायम्‍फ की संपूर्ण रोडस्‍टर लाइनअप को पेश करेंगे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement