Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Triumph ने भारत में लॉन्‍च की अपनी सुपरबाइक थ्रक्‍सटन आर, कीमत 10.9 लाख

Triumph ने भारत में लॉन्‍च की अपनी सुपरबाइक थ्रक्‍सटन आर, कीमत 10.9 लाख

British motocycle company Triumph launches its new racer bike Thruxton R. It's ex delhi showroom price is 10.9 lakh

Surbhi Jain
Updated on: June 04, 2016 12:34 IST
Triumph ने भारत में लॉन्‍च की अपनी सुपरबाइक थ्रक्‍सटन आर, कीमत 10.9 लाख रुपए- India TV Paisa
Triumph ने भारत में लॉन्‍च की अपनी सुपरबाइक थ्रक्‍सटन आर, कीमत 10.9 लाख रुपए

नई दिल्ली: ब्रिटेन की मशहूर बाइक कंपनी Triumph ने अपनी नई बाइक थ्रक्सटन आर को भारत में पेश कर दिया है। इसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 10.9 लाख रुपए होगी। Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने एक बयान में कहा कि 1,200सीसी इंजन वाली थ्रक्सटन-आर कंपनी की नई बॉनविल श्रृंखला की तीन मोटरसाइकिलों में से एक है, जो भारत में उपलब्ध है। इससे पहले Triumph अपनी दो बाइक स्ट्रीट ट्विन और टी120 को भारत में लॉन्च कर चुकी है।

Triumph मोटरसाइकिल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विमल संब्ली ने कहा कि

 बिजली, प्रदर्शन और ताजातरीन प्रौद्योगिकी के संयोग से थ्रक्सटन-आर भारत में मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए आकर्षक विकल्प होगा।

Triumph की दमदार बाइक बॉनविल टी120

triumph

t4IndiaTV Paisa

t1IndiaTV Paisa

t3IndiaTV Paisa

2 (33)IndiaTV Paisa

t5IndiaTV Paisa

t6IndiaTV Paisa

कंपनी ने इन तीनों मोटरसाइकिल को इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। Triumph थ्रक्सटन आर भारत में कंपनी की बॉनविल रेंज की तीसरी बाइक होगी। थ्रक्सटन आर में 1200 सीसी, पैरालेल ट्विन इंजन लगा है, जो 96 बीएचपी का पावर और 112Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में हल्का इंजन और क्रैंक लगाया गया है जिसकी वजह से ये अच्छा माइलेज देती है और इसकी राइड क्वालिटी भी बेहतरीन है। Triumph थ्रक्सटन आर तीन रंगों- डायब्लो रेड, सिल्वर आइस और मैटे ब्लैक में उपलब्ध होगी।

Triumph थ्रक्सटन आर में ट्विन फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक अपफ्रंट, मोनोब्लॉक कैलिपर्स, एडजस्टेबल फोर्क अपफ्रंट लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में कुछ ऑप्शनल फीचर्स भी दिए जाएंगे जिसमें कॉकपिट फेयरिंग, सिंगल बुलेट सीट, और टैंक पर लेदर स्ट्रैप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Triumph की दमदार बाइक बॉनविल टी120 जल्‍द उतरेगी भारतीय सड़कों पर

यह भी पढ़ें- भारत में Ducati की बुकिंग हुई शुरू, कार से पावरफुल इंजन वाली हैं ये बाइक्‍स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement