Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में 7 नवंबर को होगी Toyota की नई Fortuner लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं इस SUV के फीचर्स

भारत में 7 नवंबर को होगी Toyota की नई Fortuner लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं इस SUV के फीचर्स

Toyota की नई Fortuner की लॉन्चिंग भारत में 7 नवंबर को होने वाली है। Toyota की इस SUV की टेस्टिंग चल रही थी और कंपनी ने इसे लॉन्‍च करने की घोषणा कर दी है।

Manish Mishra
Updated : October 06, 2016 16:08 IST
नई दिल्‍ली। Toyota की नई Fortuner  की लॉन्चिंग भारत में 7 नवंबर को होने वाली  है। Toyota की इस SUV की टेस्टिंग चल रही थी और कंपनी ने इसे लॉन्‍च करने की घोषणा कर दी है। सूत्रों की मानें तो कंपनी ने नई एसयूवी को डीलरों के पास भेजना भी शुरू कर दिया है। नई Toyota Fortuner ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों में लॉन्च की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Mahindra करेगी Scorpio और NuvoSport को रिकॉल, फ्लूइड हॉज में आई खराबी

डिजाइन में किए गए हैं बदलाव

  • नई Fortuner के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं और पिछले मॉडल की तुलना में इसे ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है।
  • इस SUV को TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह वही प्लेटफॉर्म है जिस पर कंपनी Toyota इनोवा क्रिस्टा को भी तैयार करती है।
  • इसकी वजह से गाड़ी की राइड क्वालिटी, हैंडलिंग और सेफ्टी को पहले के तुलना में बेहतर हो गई है।

तस्‍वीरों में देखिए Toyota की नई Fortuner

Toyota fortuner

3 (90)IndiaTV Paisa

1 (98)IndiaTV Paisa

4 (89)IndiaTV Paisa

2 (91)IndiaTV Paisa

5 (85)IndiaTV Paisa

ज्‍यादा लंबी है नई Fortuner

  • Fortuner के नए मॉडल के डायमेंशन में कुछ बदलाव किए गए हैं।
  • पिछले मॉडल की तुलना में यह 90mm ज्यादा लंबी, ऊंचाई में 15mm कम है और व्हीलबेस को भी 5mm कम किया गया है।
  • गाड़ी में स्लीक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट इलेक्ट्रिक टेल-गेट और एलईडी टेल-लैंप जैसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय सड़कों पर चलेगा रफ्तार का जादू, इस साल लॉन्‍च होंगी ये 3 दमदार SUV

इंटीरियर को और प्रीमियम बनाया गया है

  • नई Fortuner की केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें सॉफ्ट-टच मैटेरियल का इस्तेमाल और लेदर सीट लगाए गए हैं।
  • इसके अलावा इस SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (टेलिफोनी और ऑडियो कंट्रोल के साथ) लगाया गया है।

इंजन और गियर सिस्‍टम

  • नई Toyota Fortuner में ऑप्शनल 4×4 सिस्टम का विकल्‍प है।
  • इसमें एक नया 148 बीएचपी, 2.4-लीटर 2GD-FTV, 177 बीएचपी, 2.8-लीटर 1GD-FTV डीज़ल इंजन और एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा।
  • ट्रांसमिशन के लिए गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement