Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टोयोटा अगले महीने से शुरू कर सकती है अपनी नई सेडान कार यारिस की बिक्री, ये है संभावित कीमत

टोयोटा अगले महीने से शुरू कर सकती है अपनी नई सेडान कार यारिस की बिक्री, ये है संभावित कीमत

फरवरी में हुए ऑटो एक्‍सपो में टोयोटा ने अपनी नई कार यारिस को लॉन्‍च कर खूब वाहवाही लूटी थी। लॉन्‍चिंग के बाद से इस कार के सड़कों पर उतरने का इंतजार हा रहा था।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: March 11, 2018 16:49 IST
toyota- India TV Paisa
toyota

नई दिल्‍ली। फरवरी में हुए ऑटो एक्‍सपो में टोयोटा ने अपनी नई कार यारिस को लॉन्‍च कर खूब वाहवाही लूटी थी। लॉन्‍चिंग के बाद से इस कार के सड़कों पर उतरने का इंतजार हा रहा था। फिलहाल कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्‍चिंग से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले महीने यानि कि अप्रैल में लॉन्‍च कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी बुकिंग भी शुरू नहीं की है, माना जा रहा है कि कंपनी अप्रैल में ही इसकी बुकिंग शुरू करे।

भारतीय बाजार में टोयोटा की इस कार का मुकाबला होंडा की सिटी, मारुति सियाज, हुंडई वेरना और फॉक्‍सवेगन वेंटो से होगा। टोयोटा की भारतीय बाजार में इटियॉस और कारोला एल्टिस मौजूद है। टोयोटा यारिस की कीमत इन्‍हीं दोनों कारों के बीच होने की संभावना है। यह कार कंपनी की लक्‍जरी सेगमेंट की कार होगी जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि इस कार में सात एयरबैग, रूफ माउंटेड, रियर एसी वेंट, पावर एडजेस्‍टेबल फ्रंट सीट और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलेगा। वहीं इंजन स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्‍पीड सीवीडी ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स से जुड़ा होगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 12 लाख के बीच हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement