Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Toyota ने भारत में Etios और Corolla Altis की बिक्री बंद की

Toyota ने भारत में Etios और Corolla Altis की बिक्री बंद की

बिक्री बंद करने से नई तकनीक के वाहनों के उत्पादन के लिए प्लांट में जगह बनेगी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 05, 2020 18:02 IST
Toyota stops sale of etios 

Toyota stops sale of etios 

नई दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी टोयोटा ने भारत में इटियॉस सीरीज के वाहनों और कोरोला एल्टिस की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने बेहतर तकनीक वाले नए उत्पाद लाने के लिए अपने संयंत्रों में प्रोडक्शन लाइन को खाली करने के लिए यह कदम उठाया है। जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर समूह के संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने 2010 में इटियॉस सेडान पेश की थी। 2011 में कंपनी ने इसका हैच संस्करण इटियॉस लीवा उतारा था। कंपनी घरेलू बाजार में इटियॉस श्रृंखला के 4.48 लाख वाहन बेच चुकी है। इसके अलावा इनकी 1.31 लाख इकाइयों का निर्यात किया गया है। कोरोला एल्टिस को भारतीय बाजार में 2003 में उतारा गया था। कंपनी भारत में इसकी 1.16 लाख इकायां बेच चुकी है।

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड सर्विस) नवीन सोनी ने बताया कि मार्च, 2020 में इटियॉस श्रृंखला और कोरोला एल्टिस की आखिरी खेप का उत्पादन हुआ है। इसके साथ ही भारत में इन वाहनों की शानदार यात्रा अब समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि बेशक भारत में इन दोनों मॉडलों की यात्रा समाप्त हो गई है, लेकिन कंपनी यहा बदलती जरूरतों और उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप मॉडल लाने को प्रतिबद्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement