यह भी पढ़ें : Hyundai भारत में लॉन्च करेगी प्रीमियम SUV टक्सन
तस्वीरों में देखिए Honda BRV और Hyndai Creta की खासियत
BRV vs Creta
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैंं 2016 Toyota Fortuner की खासियत
- इंटीरियर को भी प्रीमियम लुक देने की पूरी कोशिश की गई है।
- टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर के 6 वैरियंट्स लॉन्च किए हैं और सभी में 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
- सेफ्टी के लिहाज से यह एक अच्छा कदम कहा जा सकता है।
- फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सिक्वेंशल एंड पैडल शिफ्टर्स, एलईडी हेड और
- टेल लैंप्स जैसी फीचर्स मिलेंगे।
- नैविगेशन से लैस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- कीलेस एंट्री, हिल स्टार्ट और डाउनहिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे।
- यह गाड़ी 7 कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगी, जिसमें से फैंटम ब्राउन और अवांत ग्रेड ब्रॉन्ज बिल्कुल नए कलर्स हैं।
- 2.7 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ दो वैरियंट दिए गए हैं।
- दोनों टू वील ड्राइव ऑप्शन के साथ हैं। एक मैनुअल और दूसरा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है।
- डीजल इंजन के साथ 4 वैरियंट्स दिए गए हैं। टू वील ड्राइव के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक का ऑप्शन है और फोर वील ड्राइव के साथ भी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें : Best SUV: रेनॉल्ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर
बेहतर होगी 2016 Toyota Fortuner की हैंडलिंग
- न्यू जनरेशन ऑर्कीटेक्चर प्लेटफॉर्म तकनीक के इस्तेमाल से यह पहले की मॉडल्स की अपेक्षा हल्की होगी और हैंडलिंग पहले से बेहतर होगी।
- 2016 Toyota Fortuner की डिजाइन में पहले की अपेक्षा अधिक स्लीक है।
- इसके अलावा 2016 Toyota Fortuner में शोल्डर लाइन पहले की अपेक्षा ज्यादा ऊंची है।
- 2016 Toyota Fortuner में इलेक्ट्रिक टेलगेट और LED टेल लैम्प्स हैं।
- इसके अलावा कार के अंदर केबिन में भी काफी बदलाव किया गया है।
- सीट में सॉफ्ट टच लेदर का इस्तेमाल किया गया है और केबिन पहले से ज्यादा स्पेशियस है।
- 2016 Toyota Fortuner में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम इंस्टॉल्ड किया गया है।