![Toyota की नई फॉर्च्यूनर इन बड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 26-31 लाख रुपए](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Key Highlights
- टोयोटा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी फॉर्च्यूनर को लॉन्च कर दिया है।
- इसकी कीमत 26 लाख रुपये से 31 लाख रुपए तक है।
- नई फॉर्च्यूनर पहले के मुकाबले काफी स्लीक और स्पोर्टी है।
- पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का इंजन है जबकि डीजल वेरिएंट में 2.8 लीटर का इंजन है
- डीजल वाली फॉर्च्यूनर में फोर व्हील ड्राइव के साथ ऑटोमैटिक गियर का ऑप्शन है।
- नई फॉर्च्यूनर का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और शेवरले ट्रेलब्लेजर है।