कंपनी के निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) एन. राजा ने बताया, “हम प्रतीक्षा समय को कम करने के प्रयास में जुटे हैं। नए फॉर्चूनर के साथ इनोवा क्रिस्टा का उत्पादन कर्नाटक के बिडाडी के संयंत्र 1 में किया जा रहा है, जिसकी सालाना निर्माण क्षमता एक लाख वाहनों की है, जो फिलहाल अपनी 90-95 फीसदी क्षमता से चल रही है।”
राजा ने कहा, “फिलहाल नए फॉर्चूनर का प्रतीक्षा समय तीन महीनों का है और हमारा प्रयास इस प्रतीक्षा समय को कम से कम करने का है, ताकि हम अपने ग्राहकों को वाहन की डिलीवरी कर पाएं।” वहीं, इनोवा का प्रतीक्षा समय तीन हफ्तों से लेकर एक महीने तक है।