नई दिल्ली। भारत में हम कार फैमिली साइज देखकर खरीदते हैं। वहीं ट्रैवलिंग और टैक्सी पर्पज में भी ऐसी ही कार की जरूरत होती है, जिसमें 7 से 8 लोग आराम से बैठ सकें। यही कारण है कि देश में मल्टी पर्पज व्हीकल(एमपीवी) का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल इस मार्केट में टोयोटा की इनोवा मार्केट लीडर है। हालांकि शेवरले, होंडा और दूसरी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। लेकिन Toyota इनोवा का तोड़ अभी भी किसी के पास नहीं है। इस बीच इनोवा का नया वर्जन क्रिस्टा लॉन्च कर Toyota ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। लेकिन टाटा की जल्द लॉन्च होने वाली कार हेक्सा ने उम्मीद की जा रही है कि यह टोयोटा के वर्चस्व को टक्कर दे सकती है। www.cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम आज बताने जा रही है कि टाटा की अपकमिंग कार हेक्सा किस तरह मार्केट लीडर इनोवा को टक्कर दे सकती है।
सेफ्टी
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
व्हीकल सेफ्टी की बात की जाए तो नई Toyota इनोवा क्रिस्टा ने इस मामले में कई प्रतिमान स्थापित किए हैं। टोयोटा के टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग दिए गए हैं (दो आगे, फ्रंट साइड, कर्टेन और ड्राइवर के घुटनों की सुरक्षा के लिए)। वहीं स्टैंडर्ड वैरिएंट में तीन एयरबैग (दो फ्रंट में और एक ड्राइवर के घुटनों के लिए) दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके सभी वेरिएंट में ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट फीचर दिया गया है। हाइएंड वर्जन में स्पेशल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट दिया गया है।
टाटा हेक्सा
टाटा की हेक्सा 6 एयरबैग के साथ लॉन्च हो सकती है, इसमें दो फ्रंट, एक फ्रंट साइट और किनारों पर एयरबैग मिलेंगे। इसके साथ ही ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हेक्सा में मिलेंगे। अभी तक बेस वेरिएंट पर कंपनी ने तस्वीर साफ नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें भी डुअल फ्रंट एयरबैग और ब्रेक असिस्टेंस सिस्टम मिलेंगे। इसके अलावा सेफ्टी फीसर्च में व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल(इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंजन ड्रैग कंट्रोल सिस्टम मिलेंगे।
innova vs hexa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
फीचर्स की बात करें तो Toyota इनोवा में डेटाइम रनिंग एलईडी के साथ ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप दिए गए हैं। इनोवा के हायर वैरिएंट में 215/55-R17 टायर और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसके स्टैंडर्ड वर्जन में 205/65 के क्रॉस सेक्शन टायर और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा स्पोर्ट्स में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें नेविगेशन से लेकर कई ऑडियो ऑप्शन के साथ टोयोटा टी कनेक्ट सर्विस दी गई है। इस सर्विस को कंपनी ने 2016 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था।
टाटा हेक्सा
फीचर्स की बात करें तो टाटा की हेक्सा भी प्रोजेक्टर हैडलैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ आएगी। वहीं पिछले भाग में इसमें रैप अराउंड एलईडी टेल लैंप भी दिए गए हैं। हेक्सा में 235/55-R19 टायर और डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो टाटा हैक्सा में वही इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है जो जेस्ट में मिलता है। यानि कि इसमें भी आपको हरमन का डिजाइन किया हुआ 5 इंच इंफोटेनमेंट युनिट मिलेगी। साथ ही इसमें जेबीएल के 10 स्पीकर सब वूफर और एंप्लीफायर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसके इंफोटेमेंट युनिट में यूएसबी, आइपॉड, एसडी कार्ड, ऑक्स और ब्लूटूथ सिस्टम भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें टैक्स्ट मैसेज, रियर व्यू कैमरा और नेविगेशन का सिस्टम भी दिया गया है।
कीमत
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
Toyota ने इनोवा क्रिस्टा को दो नए डीजल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इसमें पहला 2.4 लीटर का इंजन है, जिसकी कीमत 13.8 लाख रुपए से लेकर 19.4 लाख रुपए के बीच है। वहीं दूसरी ओर टाटा ने अभी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हेक्सा की लॉन्चिंग के बाद ही कीमतें सामने आएंगी। लेकिन माना जा रहा है कि टोयोटा के मुकाबले टाटा हेक्सा की कीमतें काफी प्रतिस्पर्धी हो सकती हैं।
तस्वीरों में देखिए नई इनोवा क्रिस्टा
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo