Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लैंबॉर्गिनी ने भारत में उतारी 4 करोड़ की कार और Toyota ने पेश की नई इनोवा

लैंबॉर्गिनी ने भारत में उतारी 4 करोड़ की कार और Toyota ने पेश की नई इनोवा

Toyota and Lamborghini launch new cars in Indian Market. on the other hand honda also bring new compact SUV BR-V in India.

Dharmender Chaudhary
Updated : May 08, 2016 8:18 IST
Auto This Week: लैंबॉर्गिनी ने भारत में उतारी 4 करोड़ की कार और Toyota ने पेश की नई इनोवा, ये हैं हफ्ते की बड़ी खबरें
Auto This Week: लैंबॉर्गिनी ने भारत में उतारी 4 करोड़ की कार और Toyota ने पेश की नई इनोवा, ये हैं हफ्ते की बड़ी खबरें

नई दिल्‍ली। बीता हफ्ता कार के शौकीनों के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिहाज से भी महत्‍वपूर्ण रहा। दुनिया की सबसे महंगी और तेजतर्रार कार बनाने वाली कंपनी लैबॉर्गिनी ने भारत में अपनी नई कार हुराकैन स्‍पाइडर लॉन्‍च कर दी। इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। इसके अलावा Toyota ने देश की सबसे फेमस एमयूवी इनोवा का नया वर्जन क्रिस्‍टा लॉन्‍च किया। वहीं दूसरी ओर होंडा ने अपनी नई कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी बीआरवी को भारत में उतारा। दूसरी ओर टू व्‍हीलर सेगमेंट में भी बजाज और होंडा ने नए मॉडल पेश किए। इंडिया टीवी पैसा की ऑटो टीम अपने रीडर्स के लिए हफ्ते की इन्‍हीं बड़ी खबरों को एक साथ लेकर आई है।

Honda ने लॉन्‍च की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी BR-V

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी BR-V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्‍शंस के साथ बाजार में उतारा है। इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.75 लाख रुपए से लेकर 11.99 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के बीच रखी गई है। वहीं डीजल बीआरवी 9.9 लाख रुपए से 12.90 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के बीच उपलब्‍ध होगी। होंडा ने इस कार को ऑटो एक्स्पो 2016 में पेश किया गया था। यह गाड़ी 7 सीटर एसयूवी है।

पूरी खबर और कीमत जानने के लिए क्लिक करें https://goo.gl/UD1USi

तस्वीरों में देखिए होंडा की नई कार BR-V

BRV

BRV-6IndiaTV Paisa

BRV-1IndiaTV Paisa

BRV-3IndiaTV Paisa

BRV-5IndiaTV Paisa

BRV-2IndiaTV Paisa

BRV-4IndiaTV Paisa

टोयोटो ने लॉन्च की नई इनोवा क्रिस्टा

Toyota किर्लोस्कर मोटर ने अपने एमपीवी इनोवा के एक नए एडिशन क्रिस्टा को लॉन्च किया। कार के बेस वेरिएंट की कीमत 13.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 20.78 लाख रुपए है। Toyota ने एक बयान में बताया कि नयी इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है और 13 मई से इसे ग्राहकों को देना शुरू कर दिया जाएगा।

पूरी खबर और कीमत जानने के लिए क्लिक करें  https://goo.gl/WtXG1U

तस्‍वीरों में देखिए नई इनोवा क्रिस्‍टा

Innova @ Auto Expo

innova-4Innova @ Auto Expo

innova-1Innova @ Auto Expo

innova-2Innova @ Auto Expo

innova-5Innova @ Auto Expo

innova-3Innova @ Auto Expo

लैंबोर्गिनी Huracan Spyder हुई लॉन्च

दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी ने भारत में अपनी सबसे तेज कार लॉन्‍च कर दी है। लैंबोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर (Huracan Spyder) की दिल्ली एक्स शोरूम प्राइज 3.89 करोड़ रुपए है। ये पहले ही बाजार में आ चुकी लैंबोर्गिनी हुराकैन का कनवर्टेबल वर्जन है। ऐसे में कन्‍वर्टेबल टॉप के अलावा इसके सभी फीचर स्टैंडर्ड वर्जन जैसे ही हैं। कंपनी का दावा है कि इस कार रूफ-टॉप 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से महज़ 18 सेकेंड में खुल जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://goo.gl/Q2KBjX

Bajaj ने लॉन्‍च की नई एवेंजर 220

भारतीय टूव्‍हीलर Bajaj ऑटो ने क्रूज बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपनी बाइक एवेंजर 220 को एक नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। रॉयल एन्फील्‍ड और दूसरी कंपनियों से मुकाबले के लिए बजाज ने डेजर्ट गोल्ड कलर ऑप्शन को दिल्‍ली में लॉन्‍च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,497 रुपए रखी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://goo.gl/3p70h6

Honda ने उतारा नया Dio स्‍कूटर

जापानी ऑटोमोबाइल दिग्‍गज कंपनी Honda ने भारत में अपने लोकप्रिय स्‍कूटर होंडा डियो का नया वर्जन पेश किया है। Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के इस नए मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 48,264 रुपये रखी गई है। होंडा का यह नया स्‍कूटर मैट एक्सिस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इस कलर के अलावा पहले से मौजूद चार कलर- जैज़ी ब्लू मेटैलिक, कैंडी पाल्म ग्रीन, स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक भी उपलब्ध रहेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://goo.gl/a9wazC

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement