नई दिल्ली। ऑटो वर्ल्ड में जून का पहला हफ्ता काफी हलचल भरा होने जा रहा है। कई कंपनियां जून के शुरूआत में नई कारों Bikes को लॉन्च करेंगी। इसे देखते हुए मई का आखिरी सप्ताह लॉन्चिंग की नजर से काफी सुस्ती भरा रहा। इस हफ्ते हुंडई ने भारत में अपने 20 साल पूरे होने पर हैचबैक कार ग्रैंड आई10 का एनिवर्सिरी स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। वहीं दूसरी ओर बीता हफ्ता पावर Bikes को लेकर काफी खास रहा। इस हफ्ते अमेरिका की दिग्गज कंपनी इंडियन ने भारतीय बाजार में अपनी सुपर बाइक लॉन्च कर दी। इसके अलावा ब्रिटिश कंपनी ट्रायंफ ने भी भारत में अपनी तीसरी बाइक थ्रक्सटन उतारने की घोषणा कर दी। वहीं खबरों के लिहाज से मारुति के ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण रहा। मारुति ने पिछले साल लॉन्च हुई हैचबैक बलेनो की 75000 यूनिट रिकॉल करने की घोषणा की। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज आपके लिए लेकर आई है हफ्ते की इन्हीं सुर्खियों को, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
Hyundai ने ग्रैंड i10 का एनिवर्सिरी एडीशन
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारत में 20 साल पूरे होने पर ग्रेंड आई10 कार का एनिवर्सिरी एडीशन बाजार में उतारा है। इसमें कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं। साथ ही इसके एक्सटीरियर में भी खास बदलाव किए गए हैं। Hyundai ग्रैंड आई10 एनिवर्सरी एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने हाल ही में एक्सेंट का एनिवर्सरी एडिशन भी बाज़ार में लॉन्च किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/z3oW0L
Indian ने उतारी स्काउट सिक्सटी सुपरबाइक
भारत में इंडियन स्काउट सिक्सटी का इंतजार अब खत्म हो गया है। कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए उतारा है। Indian ने हाल ही में अपनी नई बाइक स्काउट सिक्सटी को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत दिल्ली में 11.99 लाख रुपये रखी गई है। देखने में एकदम दमदार Indian स्काउट सिक्सटी बाइक में 999 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है। जो 76 बीएचपी का पावर और 88.8Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/5EdVkd
तस्वीरों में देखिए इंडियन बाइक
Indian bike
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Triumph भारत में लॉन्च करेगी सुपरबाइक थ्रक्सटन
भारत के पावरबाइक मार्केट में एक और शानदार मोटरसाइकिल की एंट्री होने जा रही है। ब्रिटेन की मशहूर बाइक कंपनी Triumph नई बाइक थ्रक्सटन आर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। ट्रायंफ थ्रक्सटन आर 3 जून को लॉन्च होगी। Triumph ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा हो सकती है। इससे पहले Triumph अपनी दो बाइक स्ट्रीट ट्विन और टी120 को भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इन तीनों मोटरसाइकिल को इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/IE2zFf
Triumph की दमदार बाइक बॉनविल टी120
triumph
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
मारुति ने रिकॉल की बलेनो और डिजायर
पिछला हफ्ता मारुति के ग्राहकों के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहा। कंपनी ने अपनी दो मशहूर कारों को रिकॉल किया है। मारुति सुजुकी इंडिया की मंहगी हैचबैक कार बलेनो और सेडान डिजायर में गड़बड़ी पाई गई है। इसके कारण कंपनी ने 75,419 बलेनो को रिकॉल करने का फैसला किया है। इनके एयरबैग सॉफ्टवेयर में खामियां है। दूसरी ओर फ्यूल फिल्टर बदलने के लिए 1,961 डिजायर भी वापस ली जाएंगी। कंपनी सभी कंज्यूमर्स को बलेनो में एयरबैग सॉफ्टवेयर और डिजायर में खराब फ्यूल फिल्टर मुफ्त में रिप्लेस या अपग्रेड करके देगी। इससे पहले मारुति ने 20,427 एस-क्रॉस कारों को रिकॉल किया था। इन कारों के ब्रेक पार्ट्स में खराबी पाई गई हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/TXTIFC
ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वालीं छोटी Cars
CARS UNDER 5 LAKH
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कारों पर डिस्काउंट पाने का आखिरी मौका
आप अगर Car खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले दो दिनों के भीतर आपको कार शोरूम पहुंचना होगा। क्योंकि मारुति महिंद्रा से लेकर ऑडी जैसी कार कंपनियां समर सीजन में हैवी डिस्काउंट और ऑफर्स की बारिश लेकर आई हैं। यहां Car कंपनियां कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस, लोन प्रोसेसिंग से लेकर एश्योर्ड गिफ्ट जैसे शानदार ऑफर दे रही हैं। आपको फैसला जल्दी करना होगा क्योंकि ये Car सेल और ऑफर सीमित समय के लिए ही है। इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए डिस्काउंट ऑफर्स को लेकर आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/pLdVz0