नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मंगलवार को कहा कि उसके मॉडल्स स्विफ्ट (Swift), बलेनो (Baleno), वैगन-आर (WagonR), अल्टो (Alto) और डिजायर (Dzire) 2020-21 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स के रूप में उभरकर सामने आए हैं। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में लगातार चौथे वर्ष मारुति सुजुकी ने अपना कब्जा जमाया है।
मारुति सुजुकी ने अपने एक बयान में कहा कि 1.72 लाख यूनिट की बिक्री के साथ स्विफ्ट पहले स्थान पर है। इसके बाद बलेनो का स्थान है, इसकी वित्त वर्ष 2020-21 में 1.63 लाख यूनिट बिकी हैं। मारुति सुजुकी इंडिया की टॉल बॉय वैगन-आर 1.60 लाख युनिट बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर है। अल्टो और डिजायर चौथे व पांचवें स्थान पर हैं, इनकी क्रमश: 1.59 लाख यूनिट और 1.28 लाख यूनिट की बिक्री हुई है।
टॉप-5 बेस्ट सेलिंग मॉडल्स:
मॉडल | यूनिट बिक्री |
स्विफ्ट | 1.72 लाख |
बलेनो | 1.63 लाख |
वैगन-आर | 1.60 लाख |
अल्टो | 1.59 लाख |
डिजायर | 1.28 लाख |
COVID-19 टीका लगवा चुके लोगों के लिए आई खुशखबरी, मिलेगा ये बड़ा फायदा
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री में इन पांच मॉडल्स की हिस्सेदारी लगभग 30 प्रतिशत है। कंपनी ने कहा कि यह लगातार चौथा वर्ष है, जब भारत के 5 टॉप बेस्ट-सेलिंग कार मारुति की हैं।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद, 2020-21 में बिकने वाले टॉप-5 पैसेंजर व्हीकल्स मारुति सुजुकी के हैं। उन्होंने कहा कि 2020 अर्थव्यवस्था के लिए एक नई चुनौती लेकर आया लेकिन ग्राहकों का भरोसा हमारे ऊपर कायम रहा। इसके अलावा यह वर्ष इन्नोवेशन और उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के नए अवसर भी साथ लेकर आया। मारुति सुजुकी की विस्तृत प्रोडक्ट रेंज ने देश में 90 से अधिक प्रतिस्पर्धी ऑटोमोबाइल ब्रांड्स में सबसे आगे रखने में मदद की।
Honda कार्स खरीदने का शानदार मौका, कंपनी ने अप्रैल के लिए की भारी कैश डिस्काउंट की घोषणा
कंपनी ने कहा कि उसके वाहन 2017-18 से भारत में टॉप-5 बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स में लगातार बने हुए हैं। अल्टो, वैगन-आर, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर इन चार सालों में टॉप-5 सेलिंग वाहन बने हुए हैं।
कंपनी ने कहा कि पिछले एक दशक से मारुति सुजुकी के मॉडल्स सभी चार शीर्ष रैंक हासिल करते आ रहे हैं। 2020-21 में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं। यह रैंकिंग मारुति सुजुकी ने 2020-21 में इंडस्ट्री सेल्स फिगर्स के आधार पर तैयार की है।
दोबारा Lockdown होने पर इन लोगों को क्या मिलेगा मुआवजा...
RBI ने किया बैंक ग्राहकों को अलर्ट, मनी ट्रांसफर की ये सुविधा नहीं होगी उपलब्ध!