Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Apache Vs DUKE: शुरू हुआ पावर बाइक्‍स का मुकाबला, जानिए KTM -200 ड्यूक को कितनी टक्कर देगी अपाचे-200

Apache Vs DUKE: शुरू हुआ पावर बाइक्‍स का मुकाबला, जानिए KTM -200 ड्यूक को कितनी टक्कर देगी अपाचे-200

टीवीएस ने हाल ही में अपनी पावर बाइक अपाचे-200 आरटीआर 4वी बाजार में पेश की है। टीवीएस अपाचे-200 4वी का मुकाबला सेगमेंट की लीडर KTM -200 ड्यूक से है।

Dharmender Chaudhary
Updated : January 25, 2016 8:16 IST
Apache Vs DUKE: शुरू हुआ पावर बाइक्‍स का मुकाबला, जानिए KTM -200 ड्यूक को कितनी टक्कर देगी अपाचे-200
Apache Vs DUKE: शुरू हुआ पावर बाइक्‍स का मुकाबला, जानिए KTM -200 ड्यूक को कितनी टक्कर देगी अपाचे-200

नई दिल्‍ली। भारत में पावर और परफॉर्मेंस बाइक्‍स का ट्रेंड दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में इस सेगमेंट ने पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। 200 सीसी सेगमेंट की बात करें तो यहां KTM 200 ड्यूक और केटीएम आरसी-200 अच्छी पहचान बना चुकी हैं। हालांकि बजाज ने भी पल्सर 200 एनएस को इस सेगमेंट में उतरा था। लेकिन कंपनी का वह दांव सफल नहीं रहा। अब टीवीएस इस सेगमेंट में अपाचे-200 आरटीआर 4वी के साथ उतरी है। टीवीएस अपाचे-200 4वी का मुकाबला सेगमेंट की लीडर केटीएम-200 ड्यूक से है। टीवीएस अपाचे-200, केटीएम को कहां तक टक्कर देगी यह तो लंबे वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन यहां www.bikedekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम टेक्निकल स्‍पेसिफिकेशंस के सहारे बताने की कोशिश कर रही हैं कि कौन सी बाइक किस पर भारी है।

यह भी पढ़ें-  For Adventure Ride: एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्‍ड की हिमालयन मोटरसाइकिल

KTM Vs TVS

KTM-APACHE-1TVS Apache and KTM DUKE

KTM-APACHE-7TVS Apache and KTM DUKE

KTM-APACHE-2TVS Apache and KTM DUKE

KTM-APACHE-3TVS Apache and KTM DUKE

TVS-apache-3 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-1 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-8 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-4 (1)TVS Apache RTR 200 4V

TVS-apache-5 (1)TVS Apache RTR 200 4V

KTM-APACHE-5KTM DUKE 200

डिजायन और स्टाइल

डिजायन की बात करें तो अपाचे-200 को अग्रेसिव लुक दिया गया है। इसे ड्राकेन कॉन्सेप्ट डिजायन हुई है। फ्रंट में सेमी फेयरिंग दिया गया है। फ्यूल टैंक को भी पहले की तुलना में आगे की ओर बढ़ाकर एयरोडायनामिक स्टाइल में रखा गया है। इसके अलावा आपाचे आरटीआर 200 में डब्ल्यू-शेप ग्रैब रेल, टू पोर्ट एक्जास्ट दिया गया है। वहीं KTM -200 ड्यूक शार्प बॉडी स्टाइल पर बनी है। इसका डिजायन काफी फ्यूचरस्टिक है। फ्यूल टैंक, अग्रेसिव हैडलैंप्स सेक्शन इसे बोल्ड लुक देते हैं।

यह भी पढ़ें- Great Invention: इस बाइक में पेट्रोल डलवाने की नहीं जरूरत, एक लीटर पानी से चलेगी 500 किलोमीटर

इंजन और परफॉर्मेंस

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के साथ 197.­75 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा रहा है। इसकी ताकत 20.23 से 2.7 बीएचपी तक है। वहीं 18.­1 एनएम का अधिकतम टॉर्क मिलता है। 0 से 60 की रफ्तार यह 3.­9 सेकंड में पा लेती है। टॉप स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं KTM -200 ड्यूक में 199.­5 सीसी का 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा है । इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है। इसकी ताकत 24.­6 बीएचपी की और टॉर्क 19 एनएम का है। इसे 0 से 60 की रफ्तार पाने में 3.­4 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रतिघंटा है। केटीएम 200 डयूक इंजन व परफॉर्मेंस के मामले में अपाचे-200 4वी से आगे है।

फीचर्स, चेसिस और ब्रेकिंग

अपाचे आरटीआर 200 4वी को डबल क्रेडल स्प्लिट स्टिफ फ्रेम पर बनाया गया है। नई आपाचे के फ्रंट में टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। पीछे की तरफ केवाईबी मोनो शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।   ब्रेकिंग के लिए 270 एमएम और 240 एममए के फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अपाचे-200 में ड्यूल चैनल एबीएस का ऑप्शन भी उपलब्ध है। नई आरटीआर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसमें रिमोरा टायर के साथ पिरेली टायरों का ऑप्शन भी है। वहीं KTM ट्यूब्लर स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। केटीएम में ऐसे कई फीचर्स दिए जा रहे हैं जो इस सेगमेंट की किसी और बाइक में देखने को नहीं मिलते हैं। 200 डयूक में इनवरटेड फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन, स्प्लिट सेट-अप वाली सीट और मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले यूनिट के साथ आती है।

कीमत

टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके बेस कार्बोरेटर वाले वेरिएंट की कीमत 88,­990 रूपए है। वहीं फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट की कीमत 1.­07 लाख रूपए है। वहीं ड्यूल-चैनल एबीएस और पिरेली टायर वाले ट्रिम की कीमत 1.15 लाख रूपए है। वहीं 200 ड्यूक की बात करें तो इसकी कीमत 1.43 लाख रूपए है। ऐसे में देखना होगा की सड़क पर उतरने के बाद अपाचे-200 का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement