Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ये कंपनी हर दिन बेच रही है 11000 से ज्‍यादा बाइक, मई में हुई तूफानी सेल

ये कंपनी हर दिन बेच रही है 11000 से ज्‍यादा बाइक, मई में हुई तूफानी सेल

हर दिन 11000 से ज्‍यादा बाइक की बिक्री कर बजाज ऑटो ने मई महीने में भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने मई के 31 दिनों में भारतीय और विदेशी बाजार में 342595 वाहन बचे।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 02, 2018 18:01 IST
Bajaj Auto selling 11000 bikes in a day- India TV Paisa

Bajaj Auto selling 11000 bikes in a day

नई दिल्‍ली। हर दिन 11000 से ज्‍यादा बाइक की बिक्री कर बजाज ऑटो ने मई महीने में भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने मई के 31 दिनों में भारतीय और विदेशी बाजार में 342595 वाहन बचे। जो कि पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी ज्‍यादा है। वहीं कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री को भी जोड़ दें तो कंपनी ने मई महीने में तूफानी रफ्तार से 30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

मई में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बजाज ऑटो ने बताया कि कंपनी ने मई के दौरान घरेलू बाजार में 1,92,543 मोटरसाइकिलें बेचीं। जो कि पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी ज्‍यादा हैं। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,56,523 यूनिट मोटरसाइकिलें बेची थीं। कंपनी को निर्यात के मोर्चे पर भी बड़ी सफलता मिली है। कंपनी ने मई 2017 में 1,20,592 यूनिट का निर्यात किया था। वहीं इस साल कंपनी ने 1,50,052 बाइक निर्यात की हैं। कंपनी का निर्यात 24% बढ़ गया है।

Bajaj Auto selling 11000 bikes in a day

Bajaj Auto selling 11000 bikes in a day

Bajaj Auto selling 11000 bikes in a day

Bajaj Auto selling 11000 bikes in a day

इस प्रकार कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री का आंकड़ा 3,42,595 यूनिट पहुंच गया। जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 2,77,115 यूनिट था। बाइक के अलावा बजाज ऑटो ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी बड़ी छलांग लगाई है। मई 2018 में कुल 32,082 यूनिट वाहन बेचकर 83% की ग्रोथ दर्ज की है। वाणिज्यिक वाहनां के निर्यात में भी कंपनी ने सफलता हासिल की है और पिछले साल की तुलना में मई 2018 में बजाज ने 32,367 यूनिट निर्यात करके 69% की ग्रोथ दर्ज की है। कुल मिलाकर कंपनी ने मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल वाहन मिलाकर कुल चार लाख से भी ज्‍यादा वहान बेचे हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3.14 लाख यूनिट था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement