नई दिल्ली। हर दिन 11000 से ज्यादा बाइक की बिक्री कर बजाज ऑटो ने मई महीने में भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने मई के 31 दिनों में भारतीय और विदेशी बाजार में 342595 वाहन बचे। जो कि पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है। वहीं कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री को भी जोड़ दें तो कंपनी ने मई महीने में तूफानी रफ्तार से 30 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
मई में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बजाज ऑटो ने बताया कि कंपनी ने मई के दौरान घरेलू बाजार में 1,92,543 मोटरसाइकिलें बेचीं। जो कि पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा हैं। पिछले साल मई में कंपनी ने 1,56,523 यूनिट मोटरसाइकिलें बेची थीं। कंपनी को निर्यात के मोर्चे पर भी बड़ी सफलता मिली है। कंपनी ने मई 2017 में 1,20,592 यूनिट का निर्यात किया था। वहीं इस साल कंपनी ने 1,50,052 बाइक निर्यात की हैं। कंपनी का निर्यात 24% बढ़ गया है।
इस प्रकार कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री का आंकड़ा 3,42,595 यूनिट पहुंच गया। जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 2,77,115 यूनिट था। बाइक के अलावा बजाज ऑटो ने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी बड़ी छलांग लगाई है। मई 2018 में कुल 32,082 यूनिट वाहन बेचकर 83% की ग्रोथ दर्ज की है। वाणिज्यिक वाहनां के निर्यात में भी कंपनी ने सफलता हासिल की है और पिछले साल की तुलना में मई 2018 में बजाज ने 32,367 यूनिट निर्यात करके 69% की ग्रोथ दर्ज की है। कुल मिलाकर कंपनी ने मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल वाहन मिलाकर कुल चार लाख से भी ज्यादा वहान बेचे हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3.14 लाख यूनिट था।