Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Power Machines: बजट में फिट, परफॉर्मेंस में हिट, ये हैं टॉप-5 अपकमिंग पावरफुल Bikes

Power Machines: बजट में फिट, परफॉर्मेंस में हिट, ये हैं टॉप-5 अपकमिंग पावरफुल Bikes

3 लाख रुपए के अंदर आने वाली टॉप-5 एंट्री लेवल अपकमिंग पावरफुल बाइक्‍स, जो बज़ट में फिट तो बैठेंगी ही साथ ही पावर और स्टाइल की चाहत को भी पूरा करेंगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 29, 2016 9:06 IST
Power Machines: बजट में फिट, परफॉर्मेंस में हिट, ये हैं टॉप-5 अपकमिंग पावरफुल Bikes
Power Machines: बजट में फिट, परफॉर्मेंस में हिट, ये हैं टॉप-5 अपकमिंग पावरफुल Bikes

नई दिल्‍ली। चाहे कॉलेज़ जाने वाले स्टूडेंट हों या फिर ऑफिस गोइंग यंग एक्जीक्यूटिव, जब बात आती है बाइक की तो हर कोई स्टाइल,परफॉर्मेंस और पावर को अहमियत देता है। ऐसे ही बाइक लवर्स के लिए Bikedekho.com के साथ इंडियाटीवी पैसा की टीम लेकर आई है तीन लाख रुपए के अंदर आने वाली टॉप-5 एंट्री लेवल अपकमिंग परफॉर्मेंस पावरफुल बाइक्‍स, जो बज़ट में फिट तो बैठेंगी ही साथ ही पावर और स्टाइल की चाहत को भी पूरा करेंगी।

बजाज क्राटोस VS 400 (संभावित कीमत 1.8 लाख रु.)

पहले पल्सर सीएस400 के नाम से आने वाली इस बाइक का बजाज फैंस को लंबे वक्त से इंतज़ार है। क्राटोस वीएस400, पावरफुल स्पोर्ट्स क्रूज़र बाइक है। इसमें 373 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। जो 35.49 पीएस की पावर देगा। यह इस साल दिसंबर-2016 के अंत तक सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए भारतीय सड़कों पर आने वाली पावरफुल Bikes

upcomming bikes

Yamaha-MT-03 (1)IndiaTV Paisa

akulaIndiaTV Paisa

bmw (3)IndiaTV Paisa

bajaj (1)IndiaTV Paisa

ktmIndiaTV Paisa

TVS अकुला 310 (संभावित कीमत 2 लाख रु.)

टीवीएस अकुला 310 को ऑटो एक्सपो-2016 में बतौर रेसिंग कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे अगले साल मार्च या अप्रैल के अंत तक उतारा जाएगा। यह फुल फेयरिंग वाली बाइक है जो बीएमडब्ल्यू की जी 310 आर रोडस्टर पर बनी है। इसके फ्रेम स्ट्रक्चर में थोड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें 300 सीसी का इंजन आएगा, इसकी ताकत 34 पीएस की होगी।

 2017 KTM 390 DUKE (संभावित कीमत 2.25 लाख रु.)

ये केटीएम की मशहूर बाइक 390 ड्यूक का नया अवतार है। इसका डिजायन 1290 सुपर ड्यूक आर से प्रेरित है। इस में शार्प हैडलैंप्स और नए डिजायन का फ्यूल टैंक मिलेगा। इस में 373 सीसी का इंजन लगा होगा। एबीएस और स्लीपर क्लच का फीचर स्टैंडर्ड मिलेगा। नए फीचर्स में राइडिंग मोड, फुल एलईडी लाइटें, डे-टाइम रनिंग लाइटें और मल्टी इंफॉर्मेशन कंसोल भी मिलेगा।

BMW G 310 R (संभावित कीमत 2.5 लाख रु.)

जर्मनी में डवलप हुई और भारत में बननी वाली इस बाइक को बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड और टीवीएस मिलकर बना रहे हैं। भारत में इसे साल 2017 की शुरूआत में उतारा जाएगा। ट्यूबलर स्टील ब्रिज टायप फ्रेम पर बनी जी 310 आर में लगा 313 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन 34 पीएस की पावर देगा। इसका आक्रामक डिजायन एस100आर रोडस्टर से प्रेरित है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए एबीएस स्टैंडर्ड आएगा।

Yamaha MT-03 (संभावित कीमत 2.75 लाख रु.)

यामाहा एमटी-03, फुल फेयरिंग वाली वाईजेडएफ-आर3 का ही स्ट्रीटफाइटर वर्जन है। हालांकि इसका डिजायन एमटी-09 सुपरबाइक से लिया गया है। इसमें वाईजेडएफ आर3 वाला 321 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 42 पीएस की पावर देता है। भारत में इसे दिसंबर के अंत तक उतारा जाएगा। यामाहा फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि एमटी-03, वाईजेडएफ-आर3 के मुकाबले 40 से 50 हजार रूपए तक सस्ती होगी। हालांकि एबीएस फीचर के लिए ज्यादा दाम देने होंगे।

स्रोत : Bikedekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement