नई दिल्ली। अगले साल फरवरी में देश का सबसे बड़ा ऑटो फेयर दिल्ली ऑटो एक्सपो लगने जा रहा है। हर दो साल में होने वाले इस मेगा शो में दुनिया भर की ऑटोमोबाइल कंपनियां न सिर्फ हिस्सा लेंगी, वहीं अगले साल लॉन्च होने वाले अपने खास मॉडल्स को यहां शोकेस भी करेंगी। यही कारण है कि कार और मोटरसाइकिलों के शौकीन अभी से इस ऑटो शो को लेकर उत्साहित हैं। युवाओं के इसी उत्साह को ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई एक ऐसी 5 एसयूवी, जो जिनकी पहली झलक इस ऑटो शो में दिखाई देगी। इनमें से कई कारें तो एक साल में भारतीय सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएंगी।
Cars of 2015: इंडियन रोड्स पर इन 10 शानदार कारों ने ली एंट्री, कार के शौकीनों को इस साल मिले ये नए ऑप्शन
दिल्ली ऑटो एक्सपो में इन SUV की दिखेगी झलक
Delhi Auto Expo
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
मारुति सुजुकी YBA
इस बार ऑटो शो में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया अपनी नई एक और नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार लेकर आ रही है। यह है मारूति YBA है। इस कार के कंसेप्ट को कंपनी ने 2014 ऑटो एक्सपो के दौरान डिस्पले किया था। लेकिन अब इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल तैयार हो चुका है। कंपनी इस साल इसे भारतीय सड़कों पर भी उतार सकती है। वायबीए मारूति की भारत में लॉन्च होने वाली तीसरी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार होगी।
यह भी पढ़ें- Coming Soon: नए साल में भारतीय सड़कों पर ये 5 बेहतरीन कार करेंगी एंट्री, जानिए क्या है इन मॉडल्स में खास
महिंद्रा सैन्गयोंग टिवोली
महिन्द्रा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सैन्गयोंग टिवोली को दिल्ली ऑटो एक्सपो में लेकर आ रही है। इस एसयूवी को जनवरी-2015 में दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जा चुका है। भारत आने वाली टिवोली के डीजल वर्जन में टीयूवी-300 का 1.5-लीटर डीज़ल इंजन थोड़े बदलाव के साथ मिल सकता है, जो अभी के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क देगा। टिवोली की एक और खासियत है। इसमें स्मार्ट स्टीर फंक्शन दिया जाएगा। यह फंक्शन स्टीयरिंग के कंट्रोल से जुड़ा है।
मारुति सुजुकी विटारा एस
अपने एसयूवी बेड़े को और बड़ा करते हुए मारुति सुजुकी इस बार ऑटो शो में अपनी एसयूवी विटारा का नया वर्जन पेश करगी। मारुति सुजुकी विटारा एस को 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो में भी शोकेस किया जा सकता है। संभव है कि 2017 में मारुति इस एसयूवी को भारत की सड़कों पर उतार देगी। स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो विटारा एस में 17-इंच एलॉय, यूनिक फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। गाड़ी के इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है। गाड़ी के अंदर लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील, अल्युमीनियम पेडल नज़र आ रहा है। इन फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है।
लेक्सस एनएक्स
दुनियाभर के लक्जरी कार मार्केट में लेक्सस की कारें की अलग ही पहचान रही हैं। संभावना है कि भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए लेक्सस अगले साल भारत में अपनी कुछ कारें लॉन्च कर सकती है। लेक्सस एनएक्स उन गाडिय़ों में से एक हो सकती है जिन्हें दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान पेश किया जा सकता है। लेक्सस एनएक्स कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है। इस पांच सीटर एसयूवी की लंबाई 182.3 इंच, चौड़ाई 73.6 इंच, ऊंचाई 64.8 इंच और वीलबेस 104.7 इंच का है। लेक्सस एनएक्स में 2.0 लीटर का टर्बो इन-लाइन 4 इंजन लगाया गया है।
जीप रैंगलर
सामान्यतया जीप का नाम सुनकर भारत में लोगों के जेहन में महिंद्रा की जीप का स्वरूप आता है। लेकिन अमेरिकी मूल की जीप कंपनी अब भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में जीप की लोकप्रिय एसयूवी रैंगलर को डिस्पले किया जा रहा है। इसके बाद भारतीय मार्केट में इस एसयूवी कार को ऑफिशियल तौर पर बेचना शुरू किया जाएगा। जीप रैंगलर एसयूवी कार में 3.6-लीटर का वी6 24-वॉल्व वीवीटी इंजन लगाया गया है। इसके अलावा इसे 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है।