Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. रफ्तार से लेकर लक्‍जरी के मामले में बेमिसाल, ये है दुनिया की 10 सबसे शानदार कारें

रफ्तार से लेकर लक्‍जरी के मामले में बेमिसाल, ये है दुनिया की 10 सबसे शानदार कारें

कारों के शौकीनों को हमेशा आश्‍चर्यजनक कारों का इंतजार रहता है। यही ध्‍यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम कुछ बेमिसाल कारें लेकर आई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: January 28, 2016 7:36 IST
रफ्तार से लेकर लक्‍जरी के मामले में बेमिसाल, ये है दुनिया की 10 सबसे शानदार कारें- India TV Paisa
रफ्तार से लेकर लक्‍जरी के मामले में बेमिसाल, ये है दुनिया की 10 सबसे शानदार कारें

नई दिल्‍ली। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कोई भी चीज अंतिम नहीं है। न तो कोई कार टॉप स्‍पीड का दावा कर सकती है और न हीं डिजाइन और न कंफर्ट का। हालांकि दौड़ में अव्‍वल रहने और बेहतर को और बेहतर बनाने के लिए ऑटो कंपनियां रिसर्च और डेवलपमेंट पर लाखों डॉलर खर्च कर शानदार कारें पेश कर रही हैं। कंपनियों की यही मेहनत है, जिसकी वजह से इनके हर प्रोडक्‍ट दूसरे से अलग और चौकाने वाले होते हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के इन्‍हीं बेजोड़ नमूनों को लेकर आई है, जिन्‍होंने अपनी बेमिसाल खासियत के चलते ऑटो सेक्‍टर का रुख पलट दिया।

Big Billion Cars: 2015 में लॉन्‍च हुईं ये सुपर लक्‍जरी कार्स, करोड़ों रुपए की इन कारों की देखिए झलक

fastest cars

Untitled-14IndiaTV Paisa

Untitled-13IndiaTV Paisa

Untitled-16IndiaTV Paisa

Untitled-17IndiaTV Paisa

Untitled-18IndiaTV Paisa

Untitled-19IndiaTV Paisa

Untitled-20IndiaTV Paisa

Untitled-15IndiaTV Paisa

Untitled-21IndiaTV Paisa

Untitled-22IndiaTV Paisa

1. Ferrari LaFerrari

इटली की ऑटोमेकर कंपनी फरारी सबसे मंहगी, सबसे तेज और सबसे पावरफुल गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है। इनकी 2015 में आई लाफरारी भी इसी तरह की कार है। डिजाइन के मामले में इसमें फरारी के सभी बुनियादी फीचर्स हैं। इसमें एरोडायनेमिक कर्व्स हैं। फरारी में 788 एचपी, 6.2 लीटर का वी12 इंजन है। साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर है जो 147 एचपी की अतिरिक्त पावर देती है। कुल मिलाकर फरारी में 948 एचपी की पावर है। इस पावर से आप 7 सेकेंड में 124 माइल्स प्रति घंटा की स्पीड से तय कर सकते हो। इसकी मैक्सिमम स्पीड 217 एमपीएच है। इसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे जो कि 1.35 मिलियन डॉलर है। इसके अतिरिक्त केवल 499 मॉडल्स ही है जो कि इसे बेहद खास बनाती है।

2. Koenigsegg Agera R

यह स्वीडिश गाड़ी अपनी पावर के लिए जानी जाती है। इसके स्पेसिफिकेशन्स बेदह खास हैं। इसकी 1140 एचपी की पावर है जिसके जरिए ये 273 एमपीएच की स्पीड हासिल कर लेता है। ये दुनिया की सबसे तेज कार है। इसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है। इसका डिजाइन, आकार और रंग किसी रेसिंग कार से कम नहीं है। इसकी एयरोडायनिमिट शेप है और टायर कार्बन फाइबर से बने हैं ताकि स्पीड और दक्षता बढ़ाई जा सके। ये ई85 बायोफ्यूल पर चलती है।

3. Lamborghini Veneno

लग्जरी स्पोर्ट्स कार के नाम से जहन में सबसे पहले Lamborghini का नाम आता है। इसकी डिजाइन इतनी नायाब है कि इसे देखते ही आपको ऐसा प्रतीत होगा मानो जैसे कि कॉमिक बुक का कोई किरदार इसे चला रहा हो। यह गाड़ी हल्के कार्बन फाइबर से बनी है। ये दिखने में हल्की है, लेकिन बेहद मजबूत है। इसकी टॉप स्पीड 220 एमपीएच है। इस कार की कीमत 4 मिलियन डॉलर है।

4. Porsche 918 Spyder

जब भी हाइब्रिड गाड़ियों के बारे में सोचते हैं तो सबके जहन में सेडान या कॉम्पेक्ट गाड़ियां ही आती है। हालांकि, पोर्शे ने मिड इंजन हाइब्रिड गाड़ी का निर्माण किया है। इसमें 608 एचपी, 4.6 लीटर का वी8 इंजन है। याथ ही अतिरिक्त मोटर की मदद से ये कुल 887 एचपी की पावर देता है।  इसको बेहद खास बनाने वाल फीचर ये है कि इसमें ई-मोबिलिटी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

5. Jaguar F-Type Coupe

इसकी अधिकतम स्पीड 181 एमपीएच है जिसके जरिए से केवल 5 सेकेंड में 60 एमपीएच की स्पीड हासिल कर लेती है। इसके ढ़ेर सारे कस्टमाइजेबल इंटिरियर विकल्पों की वजह से यह पावरफुल और लग्जरी कार है।

6. McLaren 650S

इस कार ने 2014 में ङुए जेनेवा मोटर शो में सबका ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया था। इस गाड़ी को फॉर्मूला वन की तकनीक से बनाया है। यह बात इसके 650एस के मॉडल से साबित हो जाती है। ऐसा लगता है कि ये ग्रॉ प्री से संबंध रखती है। इसकी बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है। इसमें ट्विन टर्बो चार्ज्ड 3.6 लीटर का वी 8 इंजन लगा हुआ है और इसकी टॉप स्पीड 207 एमपीएच है। इसकी कीमत 265,000 डॉलर है।

7. Aston Martin V8 Vantage GT

इस गाड़ी में 4.7 लीटर का वी 8 इंजन लगा हुआ है जो 430 एचपी की पावर देता है। ये पावर 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन से दी जाती है। इसकी कीमत 103,000 डॉलर के करीब है।

8. Alfa Romeo 4C Spider

इसमें टर्बो चार्ज्ड 1.7 लीटर के 4 सिलिंडर इंजन है। इसकी अधिकतम स्पीड 155 एमपीएच है और यह केवल 4.5सेकेंड में 60 एमपीएच की स्पीड हासिल कर लेता है।

9. Bentley Continental GT Speed

इसकी स्पीड 200 एमपीएच तक है। इसका 6 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन 626 एचपी की पावर देता है। इसमें एडवांस्ड स्टेविलिटी और कंट्रोल सिस्टम है। इसकी कीमत 227,000 डॉलर है।

10. Bugatti Veyron 16.4 Super Sport

इस कार की कीमत 2 मिलियन डॉलर से 4 मिलियन डॉलर के बीच है। इसमें 8 लीटर, 16 सिलिंडर क्वॉड टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 1200 एचपी की पावर है। इसकी टॉप स्पीड 257 एनपीएच है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement