Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 बाइक

ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 बाइक

If you want power with great mileage then we bring you top 150 cc bikes in Indian Market.

Dharmender Chaudhary
Updated : May 25, 2016 7:40 IST
Power Game: शानदार पावर और बेमिसाल माइलेज, ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 Bikes
Power Game: शानदार पावर और बेमिसाल माइलेज, ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 Bikes

नई दिल्‍ली। भारत में पावर Bikes की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लेकिन वास्‍तव में इन बाइक्स को खरीदना जितना महंगा है उतना ही महंगा इन्‍हें चलाना भी है। क्‍योंकि इन बाइक्‍स का माइलेज बेहद कम होता है। यही कारण है कि रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए पावर बाइक्‍स का शौक होने के बावजूद ज्‍यादातर लोग कम्‍यूटर बाइक्‍स का ही चयन करते हैं। लेकिन भारतीय युवाओं में पावर बाइकिंग के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए कंपनियां ऐसी बाइक्‍स पेश कर रही हैं, जो दिखने में स्‍पोर्ट्स बाइक जैसी हैं, लेकिन उनकी पावर और माइलेज पूरी तरह से पॉकिट फ्रेंडली होती है। तेजतर्रार बाइकिंग के शौकीनों के लिए www.bikedekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा अपने रीडर्स के लिए लेकर आई है बाजार में मौजूद ऐसी ही 5 Bikes , जो आपको लुक के साथ किफायत का भी मजा देती हैं।

यामाहा FZS

तीसरी कंपनी भी जापान की ही दिग्‍गज यामाहा मोटर्स की FZ-S FI Version 2.0 है। इस बाइक को साल 2014 में अपग्रेड किया गया था। बाइक देखने में काफी स्‍पोर्टी लुक है। ये बाइक देखने में काफी अच्छी लगती है। नई Yamaha FZ -S को शानदार लुक देने के लिए शार्प हेडलाइट, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नया ग्राफिक्स लगाया गया है। बाइक में 149cc का इंजन लगा है जो 12.9 बीएचपी की ताकत और 13.6Nm का टॉर्क देता है। हालांकि इंजन की ताकत देखें तो ये थोड़ी कमज़ोर ज़रूर नज़र आती है लेकिन थ्रॉटल रिस्पॉन्स, स्मूथ इंजन और लीनियर पावर डिलिवरी के मामले में इसका परफॉरमेंस जबरदस्त है।

ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc Bikes

Bikes 150 CC

honda (1)IndiaTV Paisa

tvs (2)IndiaTV Paisa

yamaha (1)IndiaTV Paisa

suzukiIndiaTV Paisa

bajajIndiaTV Paisa

बजाज पल्‍सर 150

बेहतरीन पावर बाइक्‍स में देशी कंपनी बजाज की लोकप्रिय बाइक पल्‍सर 150 DTSi का भी कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इसे एडवेंचर स्पोर्ट सेगमेंट नाम दिया है। बजाज पल्‍सर AS 150 इसी का हिस्सा है। इसमें नया क्वार्टर फेयरिंग, स्टाइलिश हेडलाइट, स्प्लिट सीट, स्पोर्टी एक्जहॉस्ट, नया एलॉय व्हील और पार्ट-डिजिटल, पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। बाइक में 150cc, 4-वॉल्व इंजन लगा है जो 16.7 बीएचपी की ताकत और 13Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक की माइलेज भी काफी अच्छी है जो लोगों को पसंद आती है।

सुजुकी जिक्‍सर

जापान की ही दूसरी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी की Gixxer भी इस सेगमेंट की सबसे मशहूर बाइक है। इस बाइक को पूरी तरह स्‍पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया गया है। बाइक की परफॉरमेंस और हैंडलिंग इसे अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक बनाती है। बाइक में लगे ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस बाइक को खास बनाते हैं। Suzuki Gixxer में 155cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 14.5 बीएचपी की ताकत और 14Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में लगा इंजन काफी रिफाइन है और हाई-स्पीड पर भी इसमें ज्यादा आवाज़ या वाइब्रेशन नहीं होती। बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160

इस लिस्‍ट में अगली बाइक है होंडा की सीबी हॉर्नेट। जापानी ऑटोमोबाइल दिग्‍गज होंडा ने इस बाइक को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया था। सीबी हॉरनेट 160-आर, हॉरनेट परिवार की सबसे छोटी बाइक है। होंडा ने सीबी हॉरनेट 160-आर को यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। पावर की बात करें तो इसमें 160 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलेण्डर इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.5 पीएस पावर के साथ ही 14.67 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक में डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो स्पीड, ट्रिप, फ्यूल के साथ-साथ समय भी बताएगा। इस बाइक में पहली बार पैडल डिस्‍क ब्रेक दिए गए हैं।

टीवीएस अपाचे 160

भारतीय ऑटो दिग्‍गज की पावर बाइक अपाचे का पर्फोर्मेंस में कोई जवाब नहीं। अपाचे 160 RTR को सबसे पहले साल 2007 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद बाइक में कई अपग्रेड किए गए। धीरे धीरे ये बाइक इस सेगमेंट में TVS की पहचान बन गई। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, रेसी ग्राफिक्स लगा है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। बाइक में 159.7cc का इंजन लगा है जो 15.2 बीएचपी की ताकत और 13.1Nm का टॉर्क देता है। ब्रेकिंग को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें पेटल डिस्क लगाया गया है। बाइक की कीमत भी काफी आकर्षक है जो लोगों को पसंद आती है।

पर्फोर्मेंस के साथ कीमत में भी बेमिसाल, ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे सस्‍ती बाइक्‍स

TVS ने लॉन्‍च किया स्‍टार सिटी प्‍लस का चॉकलेट गोल्‍ड एडिशन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement