Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बड़ी भी और दमदार भी, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद चीते सी फुर्तीली लग्जरी SUV

बड़ी भी और दमदार भी, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद चीते सी फुर्तीली लग्जरी SUV

इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है भारत में मौजूद ऐसी पांच best इंटरनेशनल SUV, जिनकी फुर्ती के सामने सुपरकारें भी शरमा जाएं.

Ankit Tyagi
Updated on: October 15, 2016 11:17 IST
Power Machine: बड़ी भी और दमदार भी, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद चीते सी फुर्तीली लग्जरी SUV- India TV Paisa
Power Machine: बड़ी भी और दमदार भी, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद चीते सी फुर्तीली लग्जरी SUV

नई दिल्‍ली। SUV का नाम सुनकर हमारे जेहन में जो तस्‍वीर उभरती है, वह एक भारी-भरकम साइज और ताकतवर इंजन से लबरेज़ कारों की होती हैं। हालांकि ये रफ्तार पकड़ने यानी फुर्ती के मामले में थोड़ी सुस्त मानी जाती थीं।

लेकिन अब दौर बदल रहा है और एसयूवी कारों में भी काफी बदलाव आए हैं। दमदार और भारी भरकम होने के बावजूद अब एसयूवी भी पहले से कहीं ज्यादा फुर्तीली भी हो गई हैं।

Cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है भारत में मौजूद ऐसी पांच इंटरनेशनल SUV, जिनकी फुर्ती के सामने सुपरकारें भी शरमा जाएं…

पोर्श क्यान टर्बो एस (कीमत 2.48 करोड़ रूपए, एक्स-शोरूम)

  • पोर्श की क्यान टर्बो एस में 4.8 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है।
  • इसकी पावर 570 पीएस और टॉर्क 800 एनएम है।
  • 2.2 टन वजनी यह लग्ज़री एसयूवी 0 से 100 की रफ्तार 4.1 सेकंड में पा लेती है।
  • इसकी टॉप स्पीड 284 किलोमीटर प्रति घंटा है।

SUV Fast

3 (93)IndiaTV Paisa

5 (89)IndiaTV Paisa

4 (93)IndiaTV Paisa

2 (93)IndiaTV Paisa

1 (102)IndiaTV Paisa

बीएमडब्ल्यू एक्स6एम (कीमत 1.67 करोड़ रूपए, एक्स-शोरूम, मुम्बई)

  • बीएमडब्ल्यू की एक्स6एम SUV में एक्स5एम वाला 4.4 लीटर का वी8 इंजन लगा है।
  • यह इंजन 575 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है।
  • 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.2 सेकंड लगते हैं।

रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर (कीमत 2.12 करोड़ रूपए, एक्स-शोरूम, मुम्बई)

    • लैंड रोवर की कारों में रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर सबसे फुर्तीली है।
    • 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है।
    • टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें जगुआर एफ-टायप वाला 5.0 लीटर का वी8 इंजन लगा है।
    • यह इंजन 500 पीएस की पावर और 625 एनएम का टॉर्क देता है।

इस का 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी (कीमत 1 करोड़ रूपए, एक्स-शोरूम)

  • अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने हाल ही में भारतीय ऑटो सेक्टर में कदम रखा है।
  • कंपनी ने यहां रैंग्लर अनलिमिटेड और ग्रैंड चेरोकी के दो वर्जन उतारे हैं।
  • इनमें पावरफुल वर्जन है ग्रैंड चेरोकी एसआरटी। इसमें 6.4 लीटर का हेमी वी8 इंजन दिया गया है।
  • जो 475 पीएस की पावर और 624 एनएम का टॉर्क देता है।
  • 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव वाली यह  प्रीमियम लग्ज़री SUV 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.9 सेकंड में पा लेती है।

मर्सिडीज़-एएमजी जी63 (कीमत 2.08 करोड़ रूपए, एक्स-शोरूम, मुम्बई)

  • मर्सिडीज़-एएमजी जी63 कंपनी की सबसे लंबे वक्त बनने वाली कार है।
  • शुरूआत में इसे आर्मी के लिए बनाया गया था। बाद में यह आम लोगों के खरीदने के लिए भी उपलब्ध हो गई।
  • यह दमदार बेंज़ 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5.4 सेकंड में पा लेती है।
  • इसमें 5.5 लीटर का बाई टर्बो वी8 इंजन दिया गया है।
  • जो 544 पीएस की पावर और 760 एनएम का टॉर्क देता है। टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Source: Cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement