Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. #AutoExpo2016: ऑटो कंपनियों ने उठाया इन महंगी कारों से पर्दा, बेमिसाल खासियतों से हैं लैस ये करोड़ों की सेडान

#AutoExpo2016: ऑटो कंपनियों ने उठाया इन महंगी कारों से पर्दा, बेमिसाल खासियतों से हैं लैस ये करोड़ों की सेडान

दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो 2016 में कार कंपनियों ने कई ऐसी कारों से पर्दा उठाया है जिनकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपए में हैं।

Surbhi Jain
Published on: February 06, 2016 10:27 IST
#AutoExpo2016: ऑटो कंपनियों ने उठाया इन महंगी कारों से पर्दा, बेमिसाल खासियतों से हैं लैस ये करोड़ों की सेडान- India TV Paisa
#AutoExpo2016: ऑटो कंपनियों ने उठाया इन महंगी कारों से पर्दा, बेमिसाल खासियतों से हैं लैस ये करोड़ों की सेडान

नई दिल्‍ली। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्‍सपो में नई कारें और तकनीकें ही नहीं बल्कि कारों के प्राइस टैग भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऑटो एक्‍सपो में इस साल कई ऐसी कारों से पर्दा उठा है, जिनकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं। ऑटो एक्‍सपो में मर्सिडीज ने अपनी लक्‍जरी कार मेबैक का नया एडिशन पेश किया, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपए है। वहीं ऑडी ने क्‍वाट्रो पेश की। जिसे खरीदने के लिए आपको 9.15 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इंडिया टीवी पैसा ऑटो एक्‍सपो से उन कारों को आपके लिए लेकर आया है, जिनकी कीमतें आपको आश्‍चर्यचकित कर देंगी।

Costly Cars unveiled in Auto Expo

kat (2)Jaguar

123 (1)Audi

audi-a8Audi A8 L

bmwBMW

maybach-2Maybach

सबसे महंगी कार मर्सिडीज मेबैक कीमत 13 करोड़

मर्सिडीज की मेबैक एस 600 गार्ड ऑटो एक्‍सपो में आई सबसे महंगी कार है। इसकी दिल्‍ली में कीमत 13 करोड़ रुपए है। यह कार खासतौर पर राष्‍ट्र प्रमुख और राजनयिकों के लिए तैयार की गई है। यह मर्सिडीज की भारत में पेश अभी तक की सबसे महंगी कारों में से एक है। एस गार्ड को दुनिया की सबसे सुरक्षित का भी दर्जा मिला है। कंपनी के मुताबिक यह कार एक बैटल टैंक जितनी सुरक्षित है। स्‍पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 6 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 530 बीएचपी की पावर और 830 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

#AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश किया दुनिया क पहला इंटरनेट स्‍कूटर GenZe 2.0, ये हैं इसकी खासियतें

ऑडी की ए8 एल कीमत 9.15 करोड़

ऑटो एक्‍स्‍पो में जर्मन कार मेकर ने 9.15 करोड़ रुपए की नई लक्‍जरी सेडान ए8 एल पेश की। कंपनी की माने तो यह अभी तक की सबसे मजबूत और सुरक्षित ऑडी कार है। मेबैक की तरह यह कार भी राष्‍ट्र प्रमुखों और अतिविशिष्‍ट लोगों के लिए तैयार की गई है। यह कार वीआर 9 बैलेस्टिक नियमों को पूरा करती है। कंपनी ने इस कार को पहली बार फ्रेंकफर्ट में हुए ऑटो शो के दौरान पेश किया था। यह कार एलएमजी और एक्‍सप्‍लोसिव के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करती है। सुरक्षा के बाद पावर की बात करें तो यह एक मात्र ऑल व्‍हील सेडान कार है। रासायनिक हमलों के लिए इसमें इमर्जेंसी फ्रेश एयर का बंदोबस्‍त भी किया गया है।

ऑडी आर 8 वी10 प्‍लस कीमत 2.47 करोड़

महंगी कारों के मामले में ऑडी की आर8 वी10 भी किसी से कम नहीं है। कंपनी के मुताबिक यह कार रफ्तार के मामले में चैंपियन है। इस कार की टॉप स्‍पीड 330 किमी. प्रति घंटा है। यह मात्र 3.2 सेकेंड में 0 से 100 की स्‍पीड पकड़ लेती है। इस कार में 610 बीएचपी का पावरफुल इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस कार को सबसे पहले जेनेवा ऑटो शो में पेश किया था।

#AutoExpo2016: रेनॉल्‍ट ने पेश की पहले से और भी दमदार डस्‍टर, टोयोटा ने दिखाई स्‍टाइलिश इनोवा की झलक

तस्‍वीरों में देखिए क्‍या है ऑटो एक्‍सपो में खास

Auto Expo Showcase

indiatv-paisa-auto-exporIndiaTV Paisa

nissan-1IndiaTV Paisa

kat (1)IndiaTV Paisa

ranb (1)IndiaTV Paisa

um-bike-2IndiaTV Paisa

e2o (1)IndiaTV Paisa

genze-3 (2)IndiaTV Paisa

nexonIndiaTV Paisa

123IndiaTV Paisa

kite-s-1IndiaTV Paisa

बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज कीमत 1.1 करोड़ से 1.5 करोड़

ऑटो एक्‍सपो में बीएमडब्‍ल्‍यू ने भी अपनी 7 सीरीज और बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स 1 कारों को प्रदर्शित किया। ये कारें भारत में ही कंपनी के चेन्‍नई स्‍थित प्‍लांट में तैयार की गई हैं। बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज की भारत में कीमत 1.1 करोड़ रुपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए के बीच है। यह कार भारत में अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

जगुआर ने पेश की एक्‍सई कीमत 39.9 लाख से शुरू

टाटा मोटर्स की अगुवाई वाली जेएलआर ने जगुआर एक्सई स्पोट्र्स सैलून को ऑटो एक्‍सपो में पेश किया। इसकी कीमत 39.9 लाख और 46.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नयी जगुआर एक्स ई स्पोट्र्स सैलून को भारत में असेंबल किया जाएगा। कीमतों के मामले में यह लग्जरी सेगमेंट में जगुआर की सबसे किफायती कार है। एक्सई में पेट्रोल इंजनों के दो विकल्प मिलेंगे। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 200 पीएस की ताकत के साथ 320 एनएम का टॉर्क देगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement