Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्‍ती मोटरसाइकिलें, कीमत 40000 रुपए से भी कम

ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्‍ती मोटरसाइकिलें, कीमत 40000 रुपए से भी कम

इंडिया टीवी पैसा लाया है बाजार में मौजूद सबसे सस्‍ती मोटर साइकिलें। ये न सिर्फ शानदार माइलेज देती है, वहीं आप इन पर लंबा सफर भी आराम से तय कर सकते हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : December 02, 2017 18:22 IST
ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्‍ती मोटरसाइकिलें, कीमत 40000 रुपए से भी कम
ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्‍ती मोटरसाइकिलें, कीमत 40000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। भारत की सड़कों के लिए बाइक से बेहतर कोई भी सवारी नहीं हो सकती। शहरों की दूरी तय करने वाले लंबे रास्ते हों या गांवों की ऊबड़ खाबड़ सड़क हो या फिर कैसा भी मौसम हो। आपकी बाइक हर मौसम के लिए उपयुक्त है। वहीं महंगाई के दौर में जहां आम आदमी को सबसे ज्यादा फिक्र खर्च को लेकर होती है। यहां भी बाइक कम माइलेज के कारण सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। यही ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आया है भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्‍ती मोटर साइकिलें। ये न सिर्फ शानदार माइलेज देती है, वहीं आप इन पर लंबा सफर भी आराम से तय कर सकते हैं।

बजाज सीटी 100 – भारतीय बाजार में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल की बात करें तो वह है बजाज की सीटी100 बाइक। दिल्ली में इसकी कीमत सिर्फ 33216 रुपए है। वहीं अलॉय व्‍हील वाले इसके सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत भी 39500 रुपए है। कम कीमत के बावजूद इसका प्रदर्शन बेहद दमदार है। वहीं इसकी मेंटेनेंस भी काफी कम है। कंपनी ने इसमें 97 सीसी का दमदार इंजन दिया है।

टीवीएस स्‍पोर्ट- भारतीय बाजार में किफ़ायती मोटरसाइकिलों में टीवीएस की स्‍पोर्ट भी एक अच्छा विकल्‍प है। इसकी कीमत 38015 रुपए से शुरू होती है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहतर माइलेज है। कंपनी भी इसे माइलेज का बाप टैग लाइन से पेश किया है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 95 किमी. का सफर करता है। वहीं इसकी ईंधन क्षमता भी काफी अच्छी है। इस मोटरसाइकिल में 10 लीटर का पेट्रोल टंकी दी गई है।

हीरो एचएफ डीलक्‍स- अगर आप एक सस्ती लेकिन बेहतर प्रदर्शन वाली बाइक चाहते हैं, तो हीरो की एचएफ डीलक्‍स पर भी गौर कर सकते हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 42432 रुपए से शुरू होती है। वहीं इसका सबसे महंगा मॉडल 46116 रुपए में आता है। सस्ती होने के बावजूद इस बाइक में सेल्‍फ स्‍टार्ट जैसा फीचर दिया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को अत्‍याधुनिक आई3एस तकनीक के साथ भी पेश किया है।

होंडा सीडी110- जब भरोसेमंद और सस्ती बाइक की बात हो तो इसमें होंडा की सीडी110 मोटरसाइकिल भी अच्छा विकल्‍प है। इस बाइक की कीमत 44897 रुपए से शुरू होती है। इसकी खासियतों की बात करें तो इसमें आरामदायक लंबी सीट, 110 सीसी का इंजन, ट्यूबलैस टायर, ऑटोमैटिक हैडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं। जो इसे दूसरी बाइक से अलग बनाते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement