नई दिल्ली। कार खरीदने के लिए इससे बेहतर मौका फिर कभी नहीं मिल सकता। देश की सभी बड़ी कंपनियां कारों की खरीद पर भारी डिस्काउंट दे रही है। देखा जाए तो दिसंबर में कार खरीदना आपके लिए दो तरह से फायदेमंद हो सकता है। पहला इन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही अधिकतर कंपनियां जनवरी से दाम बढ़ा रही हैं। ऐसे में यदि आप अभी कार खरीदते हैं तो आप बड़ी बचत कर सकते हैं। फिलहाल टाटा मोटर्स, हुंडई, टोयोटा से लेकर रेनो तक ने अपने ऑफर्स घोषित कर दिए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में,
टाटा मोटर्स दिसंबर में मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन लेकर आई है। इसमें कंपनी की कारों पर एक लाख रुपए तक की नगद छूट दी जा रही है। सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए का डिस्काउंट सफारी स्टॉर्म पर मिल रहा है। वहीं टियागो पर 27 हजार रुपए का डिस्काउंट है। वहीं टाटा टिगोर पर 32,000 रूपए, टाटा जेस्ट पर 68,000 रुपए और हैक्सा पर 78,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा रेनो भी अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है, कंपनी दिसंबर सेलिबेशन ऑफर लेकर आई है। रेनो क्विड के मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपए की एक्सेसरीज फ्री में मिल रही है। साथ ही कार लोन के ब्याज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर के तहत कंपनी 7.99 फीसदी ब्याज दर पर क्विड के लिए लोन दे रही है। रेनो क्विड के एएमटी वेरिएंट पर भी 15,000 रूपए की एक्सेसरीज फ्री में मिल रही है।
हुंडई मोटर्स ‘दिसंबर डिलाइट’ ऑफर लेकर आई है। स्कीम के तहत हुंडई की कारों पर 95,000 रुपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। हुंडई इयॉन पर कुल 60,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इस में 50,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हुंडई ग्रैंड आई10 पर कुल 95,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इस में 50,000 रुपए नगद डिस्काउंट, डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपए एक्सचेंज बोनस (पेट्रोल पर 25,000 रुपए), ग्रैंड आई10 स्पोर्ट्स और एस्टा वेरिएंट पर 10,000 रुपए की अतिरिक्त छूट शामिल है।
जापानी कंपनी टोयोटा भी रिमेंबर दिसंबर ऑफर लेकर आई है। कंपनी फेसलिफ्ट प्लेटिनम इटियॉस पर 50,000 रुपए की छूट दे रही है। इसके अलावा इटियॉस लिवा पर 30,000 रुपए के फायदे दिए जा रहे हैं। इटियॉस क्रॉस पर 40,000 रुपए के फायदे मिल रहे हैं। इसके अलावा टोयोटा कोरोला पर 60,000 रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को इस कार पर 40,000 रूपए के अतिरिक्त लाभ भी मिल रहे हैं।