नई दिल्ली। टैक्स प्लानिंग के बाद अगर आपकी जेब में कुछ पैसे बचें हैं या फाइनेंशियल ईयर खत्म होने से पहले तगड़ा इंक्रीमेंट लगा है, तो मार्च में नई कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि बजट में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी प्रकार की कारों पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। सबसे ज्यादा चोट डीजल कारों और महंगी एसयूवी गाडि़यों पर पड़ी है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फैसला मार्च में ही करना होगा, क्योंकि सभी कारें महंगी हो जाएंगी।
Budget 2016: घूमने से लेकर बाहर खाने तक सबकुछ हुआ महंगा, कार खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत
जानिए क्या है बजट की घोषणा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को पेश किए गए बजट में कारों पर इंफ्रा सेस लगाने की घोषणा की। वित्त मंत्री ने बताया कि पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी सहित सभी प्रकार की कारों पर अब सरकार 1 फीसदी का इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाएगी। डीजल कारों के लिए सेस की दर 2.5 फीसदी होगी। जाएंगी। इसका असर इस बात से समझ सकते हैं कि 5 लाख रुपए की छोटी डीजल कार पर भी आपको अप्रैल से 12,500 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। इसके अलावा महंगी एसयूवी पर 4 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा।
Face-Lift: नए रंगरूप के साथ मार्च में पेश होगी रेनॉल्ट डस्टर, देखिए 32 नए बदलावों की पहली झलक
ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे पसंदीदा डीजल कारें
वित्त मंत्री ने बजट में सबसे बड़ी चोट डीजल कारों पर दी है। ऐसे में अगर आप डीजल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इंडिया टीवी पैसा की टीम लेकर आई है, भारतीय बाजार में मौजूद 6 प्रचलित डीजल कारें जो अगले एक महीने में नए प्राइस टैग के साथ उपलब्ध होंगी।
तस्वीरों में देखिए कारें
Diesel Hatchback
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
टाटा इंडिका ईवी2
टाटा की यह दमदार हैचबैक कार सबसे सस्ता डीजल विकल्प भी है। टाटा ने इस छोटी कार में 1405 सीसी का दमदार डीजल इंजन दिया है। यह कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.1 लाख रुपए से शुरू होती है। इसका हाइएंड मॉडल 5.2 लाख में मिलता है।
मारुति सेलेरियो
यह कार भी एंट्री सेगमेंट डीजल कारों में बेहतरीन विकल्प है। इसमें कंपनी ने 793 सीसी का डीजल इंजन दिया है। जो कि 47 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। सेलेरियो 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। इस कार की कीमत 4.8 लाख रुपए से शुरू होकर 5.9 लाख रुपए तक है।
शेवरले बीट
शेवरले की यह कार अपने सेगमेंट की अग्रणी कारों में से है। इस कार में कंपनी ने 936 सीसी का डीजल इंजन दिया है। यह एंट्री सेगमेंट हैचबैक कार 25.44 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है।
फोर्ड फीगो
फोर्ड की इसी साल लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट सेडान फिगो एस्पायर में 1.5 लीटर टीडीसीआई डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन को हैचबैक फोर्ड फीगो में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। यह इंजन अधिकतम 100 बीएचपी की पावर देने के साथ ही केवल 10 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पा लेती है। कार की टॉप स्पीड 165 किमी प्रति घंटा है माइलेज 25.8 किमी प्रति लीटर है, जो सेग्मेंट में सबसे बेहतर है। फोर्ड फिगो एस्पायर की कीमत 5.9 लाख से 8.3 लाख रुपए के बीच है।
फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीडीआई
अपनी लुकिंग, कम्फर्ट फीचर्स व बेहतर प्रदर्शन की वजह से नई पोलो जीटी टीडीआई युवाओं में खासी पसंद की जाती है। पोलो में 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 103.5 बीएचपी पावर के साथ 250 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 11.5 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पाने में सक्षम है। पोलो जीटी की कीमत 6.7 लाख से 8.6 लाख रुपए के बीच है।
हुंडई एलीट आई-20
स्टाइलिश लुक और दमदार प्रदर्शन और फीचर्स की वजह से हुंडई एलीट आई-20 ने लम्बे वक्त से अपने सेगमेंट में दबदबा बनाया हुआ है। कार में 1.4-लीटर डीजल इंजन लगा है जो केवल 11.94 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। एलीट आई-20 की टॉप स्पीड 165 किमी प्रति घंटा है, वहीं इसकी कीमत 6.5 लाख से 8.3 लाख रुपए के बीच है।
टाटा बोल्ट
भारतीय ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स द्वारा हाल में लॉन्च की गई बोल्ट हैचबैक भी डीजल कारों में अपनी जगह बना रही है। टाटा की यह कार 22.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार में कंपनी ने 1248 सीसी का डीजल इंजन दिया है। इस कार की प्राइस रेंज 4.5 लाख से शुरू होकर 7.1 लाख रुपए तक जाती है।