Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. खरीदना चाहते हैं Automatic हैचबैक कार तो ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद 8 बेहतरीन विकल्‍प

खरीदना चाहते हैं Automatic हैचबैक कार तो ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद 8 बेहतरीन विकल्‍प

Driving on Busy roads is not piece of cake until you have a automatic car. These are 8 cars in Automatic segment in Indian Roads.

Dharmender Chaudhary
Published on: April 12, 2016 8:05 IST
For Easy Drive: गियर चेंज करने का झंझट नहीं, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद 8 शानदार Automatic हैचबैक कारें- India TV Paisa
For Easy Drive: गियर चेंज करने का झंझट नहीं, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद 8 शानदार Automatic हैचबैक कारें

नई दिल्‍ली। शहरों की भीड़ भरी व्‍यस्‍त सड़कों पर ड्राइविंग करना किसी युद्ध से कम नहीं हैं। यही कारण है कि लोग अब Automatic कारों को ज्‍यादा तरजीह दे रहे हैं। कस्‍टमर्स की ओर से बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑटो कंपनियां भी अपने सभी प्रचलित मॉडल्‍स के ऑटोमैटिक वैरिएंट भी लॉन्‍च कर रहे हैं। तेजी से बढ़ती तकनीक के चलते Automatic कारों की कीमतें भी कम हुई हैं। एक समय प्रीमियम सेडान या एसयूवी में आने वाली ऑटोमैटिक तकनीक एंट्री सेगमेंट की कारों में भी देखने को मिल रही है। अगर आप भी ऑटोमैटिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो www.cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम लेकर आई है ऐसी कारें, जिनमें से किसी एक चुनाव अपने बजट के मुताबिक किया जा सकता है।

टाटा नैनो जेनएक्स XMA

अपनी लखटकिया कार नैनो की रीब्रांडिंग की कोशिश में जुटी टाटा मोटर्स ने इस साल नैनो के जेनएक्‍स वैरिएंट को बाजार में पेश किया। नैनो के एक्‍सएमए वैरिएंट को दुनिया की सबसे सस्‍ती Automatic कार माना जा रहा है। कंपनी ने इस कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स लगा है। इसका माइलेज 21.9 किलोमीटर का है। इस कार में दो वेरियंट एक्सएमए और एक्सटीए में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार की कीमत 2.70 लाख रूपए है।

मारुति सुजुकी बलेनो 1.2 लीटर वीवीटीः सीवीटी

कीमतः 6.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। सीवीटी ट्रांसमिशन एएमटी के मुकाबले ज्यादा स्मूद होता है। बलेनो के डेल्टा वेरिएंट में ऑटोमैटिक का विकल्प उपलब्ध है। इस कार की खास बात है इसके स्टैण्डर्ड फीचर्स, जिनमें ड्यूल एयरबैग के साथ एबीएस व ईबीडी को शामिल किया गया है। बलेनो में सुजु़की का 1.2 लीटर वीवीटी इंजन उपलब्ध है, यह इंजन मारूति स्विफ्ट में भी देखा गया है।

तस्वीरों में देखिए ऑटोमैटिक हैचबैक गाड़ियां

Automatic hatchback cars

47803535.cmsIndiaTV Paisa

Ford_Figo_L_1IndiaTV Paisa

Hyundai-i10-03-620x330IndiaTV Paisa

Tata-Zest-76190_3646IndiaTV Paisa

tata-nano-genx-1-main_678x3IndiaTV Paisa

model_0.69062200_1415095926IndiaTV Paisa

VolkswagenPoloGTI5doorChinaIndiaTV Paisa

maruti-suzuki-baleno-main_8IndiaTV Paisa

फोर्ड फीगो 1.5 लीटर टीआई-वीसीटीः 6-स्पीड ड्यूल क्लच एटी

कीमतः 6.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

फोर्ड ने सेकेंड जनरेशन फीगो को पावरफुल इंजन और ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा है। यह देश की सबसे सस्ती ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक हैचबैक कार है। फोर्ड फीगो में फिएस्टा सेडान वाला ही  1.5 लीटर का टीआई-वीसीटी इंजन लगा है। यह इंजन 112 पीएस की ताकत के साथ 136 एनएम टॉर्क देता है।

होंडा जैज 1.2 लीटर आई-वीटेकः सीवीटी विद पैडल शिफ्टर्स

कीमतः 7.13 से 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

होंडा जैज एक बेहतरीन ऑटोमैटिक कार है जिसमें स्टीयरिंग माउण्टेड पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं।  इसके सीवीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.2 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है। नई होंडा जैज में आपको दो ऑटोमैटिक वेरिएंट का विकल्प मिलेगा।

मारूति सुजुकी ऑल्टो के10 VXI :-

दूसरी कार कंपनियों की तरह मारुति सुजुकी का फोकस भी ऑटोमैटिक मॉडल उतारने पर रहा। कंपनी ने अपने दो सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ब्रांड ऑल्टो के10 और वैगनआर को ऑटोमैटिक वैरिएंट के साथ पेश किया। ऑल्‍टो के10 मारुति की यह सबसे किफायती ऑटोमेटिक कार है। इस कार में 5-स्पीड एएमटी यूनिट लगाई गई है। इसकी माइलेज 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार की कीमत 4.02 लाख रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में वैगन आर और स्टिंगरे कारों को भी ऑटो गियरशिफ्ट के साथ पेश किया। इस कार के मकैनिकल्स ऑल्टो के10 और सेलेरियो से लिए गए लगते हैं लेकिन इसकी कीमत इनसे ज्यादा है। इन कारों की कीमत 4.76, 4.98 लाख रूपए है।

फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआईः 7-स्पीड डबल क्लच एटी

कीमतः 8.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

यह इस लेख में शामिल इकलौती टर्बोचार्ज्ड कार है। देश में मौजूद ऑटोमैटिक कारों में इसका गियर ट्रांसमिशन सबसे बेहतर और अच्छा है। फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई में 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्बल क्लच डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।

हुंडई ग्रैंड i10अस्टा

देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने भी अपनी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार ग्रैंड आई10 को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया। इस कार में 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगा है। कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है। इस कार का माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार की कीमत 6.29 लाख रूपए है।

टाटा जेस्‍ट

ऑटोमैटिक कार सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी कार जेस्‍ट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया। जेस्‍ट देश की पहली एएमटी ट्रांसमिशन वाली डीजल कार है। इस कार में कंपनी ने 1.3 लीटर का मल्‍टीजेट इंजन दिया है। जो कि 89 बीएचपी की बेमिसाल पावर जेनेरेट करता है। कार का टॉर्क 200 न्‍यूटन मीटर का है। कंपनी के मुताबिक कार का माइलेज 21 किमी प्रति लीटर का है। टाटा जेस्‍ट एक्‍सएमए की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 7.32 लाख और एक्‍सटीए की कीमत 8.14 लाख है।

Car खरीदने पर मिल रहा है 1 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट और सोने के सिक्‍के

फ्यूल का टेंशन नहीं, ये हैं 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement