Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Power Game: पावर और कंफर्ट का बेमिसाल संगम, ये हैं भारतीय सड़कों की 5 तेजतर्रार 150cc बाइक

Power Game: पावर और कंफर्ट का बेमिसाल संगम, ये हैं भारतीय सड़कों की 5 तेजतर्रार 150cc बाइक

तेजतर्रार बाइकिंग के शौकीन इंडिया टीवी पैसा के रीडर्स के लिए ये हैं बाजार में मौजूद 150 सीसी इंजन वाली 5 बाइक्‍स, जो लुक के साथ किफायत का भी मजा देती हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 01, 2017 10:46 IST
Power Game: पावर और कंफर्ट का बेमिसाल संगम, ये हैं भारतीय सड़कों की 5 तेजतर्रार 150cc बाइक- India TV Paisa
Power Game: पावर और कंफर्ट का बेमिसाल संगम, ये हैं भारतीय सड़कों की 5 तेजतर्रार 150cc बाइक

नई दिल्‍ली। युवा पीढ़ी हमेशा से ही रफ्तार की शौकीन रही है। रफ्तार का नाम सुनकर आपके दिमाग में पावरफुल स्‍पोर्ट्स बाइक की तस्‍वीर जरूर उभरती होगी। लेकिन भारतीय सड़कों की स्थिति और पावर बाइक्‍स का कम माइलेज के चलते आप रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए कम्‍यूटर बाइक्‍स का ही चयन करते हैं। लेकिन भारतीय युवाओं में पावर बाइकिंग के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए कंपनियां ऐसी बाइक्‍स पेश कर रही हैं, जो दिखने में स्‍पोर्ट्स बाइक जैसी हैं, लेकिन उनकी पावर और माइलेज पूरी तरह से पॉकिट फ्रेंडली होती है। तेजतर्रार बाइकिंग के शौकीन इंडिया टीवी पैसा के रीडर्स के लिए हम लेकर आए हैं बाजार में मौजूद ऐसी ही 5 बाइक्‍स, जो आपको लुक के साथ किफायत का भी मजा देती हैं।

होंडा सीबी यूनिकॉर्न-150

तस्‍वीरों में देखिए 150 सीसी वाली तेजतर्रार बाइक

150 cc bikes

honda-unicornIndiaTV Paisa

TVS-ApacheIndiaTV Paisa

Bajaj-PulsarIndiaTV Paisa

suzuki-gixxerIndiaTV Paisa

Honda-CB-Hornet-160RIndiaTV Paisa

Yamaha-FZ-SIndiaTV Paisa

टीवीएस अपाचे 160

सुजुकी जिक्‍सर

जापान की ही दूसरी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी की Gixxer भी इस सेगमेंट की सबसे मशहूर बाइक है। इस बाइक को पूरी तरह स्‍पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया गया है। बाइक की परफॉरमेंस और हैंडलिंग इसे अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक बनाती है। बाइक में लगे ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स इस बाइक को खास बनाते हैं। Suzuki Gixxer में 155cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 14.5 बीएचपी की ताकत और 14Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में लगा इंजन काफी रिफाइन है और हाई-स्पीड पर भी इसमें ज्यादा आवाज़ या वाइब्रेशन नहीं होती। बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

बजाज पल्‍सर 150

बेहतरीन पावर बाइक्‍स में देशी कंपनी बजाज की लोकप्रिय बाइक पल्‍सर 150 DTSi का भी कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इसे एडवेंचर स्पोर्ट सेगमेंट नाम दिया है। बजाज पल्‍सर AS 150 इसी का हिस्सा है। इसमें नया क्वार्टर फेयरिंग, स्टाइलिश हेडलाइट, स्प्लिट सीट, स्पोर्टी एक्जहॉस्ट, नया एलॉय व्हील और पार्ट-डिजिटल, पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। बाइक में 150cc, 4-वॉल्व इंजन लगा है जो 16.7 बीएचपी की ताकत और 13Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक की माइलेज भी काफी अच्छी है जो लोगों को पसंद आती है।

होंडा सीबी हॉर्नेट

होंडा ने पिछले महीने सीबी हॉर्नेट 160 आर को भारतीय बाजार में उतारा है। इस बाइक की डिजाइन काफी स्टाइलिश है। बाइक को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसका एक्जहॉस्ट, X-शेप LED टेललाइट और चौड़े टायर इस बाइक को स्पोर्टी लुक भी देते हैं। स्‍पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 163cc सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 15.7 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है और 14.76Nm का टॉर्क देता है। बाइक की राइड और हैंडलिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी है। बाइक की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement