Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अगले साल Toyota लॉन्‍च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली Bus, जरूरत पड़ने पर यह बन जाएगा जेनरेटर

अगले साल Toyota लॉन्‍च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली Bus, जरूरत पड़ने पर यह बन जाएगा जेनरेटर

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota अगले साल हाइड्रोजन से चलने वाली लॉन्‍च करने जा रही है। इमरजेंसी में यह बस हाई पावर जेनरेटर का भी काम करेगी।

Manish Mishra
Updated : October 25, 2016 7:36 IST
अगले साल Toyota लॉन्‍च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली Bus, जरूरत पड़ने पर यह बन जाएगा जेनरेटर
अगले साल Toyota लॉन्‍च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली Bus, जरूरत पड़ने पर यह बन जाएगा जेनरेटर

नई दिल्‍ली। जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota अगले साल हाइड्रोजन से चलने वाली लॉन्‍च करने जा रही है। वैसे तो दुनिया के कई शहरों में हाइड्रोजन से चलने वाली बसें हैं लेकिन Toyota की यह बस कुछ खास होगी। इमरजेंसी में यह बस हाई पावर जेनरेटर का भी काम करेगी।

यह भी पढ़ें : नए मॉडल्‍स लाने की तैयारी में है Tata Motors, तीसरी बड़ी कंपनी बनने का रखा लक्ष्य

Toyota के हाइड्रोजन चालित बस की खासियत

  • कंपनी का कहना है कि वह हाइड्रोजन को भविष्‍य में ऊर्जा के महत्‍वपूर्ण स्रोत के रूप में देखती है।
  • हाल ही में Toyota ने जीरो एमिशन फ्यूल सेल सेडान Mirai लॉन्‍च किया है।
  • कंपनी की हाइड्रोजन से चलने वाली बसों का प्‍लैटफॉर्म Mirai की तुलना में ज्‍यादा शक्तिशाली होगा।
  • इसमें 10 फ्यूल टैंक होंगे जिसमें उच्‍च दबाव पर 600 लीटर हाइड्रोजन आसानी से आ जाएगा।
  • इसकी ताकत 235 kwh होगी जो Tesla Model S बैटरी से लगभग तीन गुना ज्‍यादा है।
  • इसी कारण Toyota की यह बस एक जेनरेटर की तरह पावर सप्‍लाई कर सकेगी।
  • अभी अमेरिकी सेना जनरल मोटर्स के Chevy Colorado ZH2 का इस्‍तेमाल इसी उद्देश्‍य से कर रही है।
  • लेकिन Toyota का कहना है कि इसकी बस स्‍कूल के जिम्‍नैजियम जितनी बड़ी जगह को रोशन कर सकेगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने पेश की e20 प्लस हैचबैक, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत है 5.46 से 8.46 लाख रुपए तक
2020 में होने वाले समर ओलंपिक से पहले 100 बसें बेचने का है लक्ष्‍य

  • समर ओलंपिक से पहले Toyota ने टोक्‍यो में हाइड्रोजन चालित 100 बसें बेचने का लक्ष्‍य रखा है।
  • जापान की सरकार टोक्‍यो की परिवहन व्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए 6 अरब डॉलर खर्च करने को प्रतिबद्ध है।
  • Toyota को जापान सरकार की इस योजना से भी लाभ पहुंचने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement