Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इस साल गर्मियों में भारतीय कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है टेस्‍ला, सीईओ मस्‍क ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस साल गर्मियों में भारतीय कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है टेस्‍ला, सीईओ मस्‍क ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्‍ला की इन गर्मियों में भारतीय कार बाजार में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के सीईओ इलॉन मस्क ने यह बात कही है।

Manish Mishra
Updated : February 08, 2017 19:35 IST
इस साल गर्मियों में भारतीय कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है टेस्‍ला, सीईओ मस्‍क ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस साल गर्मियों में भारतीय कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है टेस्‍ला, सीईओ मस्‍क ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की इन गर्मियों में भारतीय कार बाजार में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इलॉन मस्क ने यह बात कही।

ट्विटर पर एक फॉलोवर ने जब मस्क से पूछा की टेस्ला भारतीय बाजार में कब उतर रही है, तो उन्‍होंने ट्वीट किया – उम्मीद है कि इन गर्मियों में।

यह भी पढ़ें :पेश हुई एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार, सिर्फ 2.39 सेकंड में पकड़ लेगी 97kmph की रफ्तार

  • पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने कहा था कि वह मॉडल तीन के साथ भारतीय कार बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है।
  • मॉडल तीन कंपनी की सबसे सस्ती कार है। प्रति चार्ज यह 215 मील का सफर तय कर सकती है।
  • बिना प्रोत्साहन के इसकी कीमत 35,000 डॉलर है। कंपनी की कार के अन्य माडलों में एस और एक्स शामिल हैं।

एक बार चार्ज होने पर 346 किमी चलती है Tesla मॉडल तीन

  • टेस्‍ला मॉडल तीन एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद करीब 346 किलोमीटर तक चलती है और इसमें ऑटोपाइलट फीचर भी है।
  • इस कार को पहले टेस्‍ला ब्‍लूस्‍टार कोड नेम दिया गया था। यह कार मात्र 6 सेकेंड में 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
  • टेस्‍ला की पिछली कारों माडल एस और एक्‍स की तरह माडल तीन भी रियर व्‍हील ड्राइव है।
  • टेस्‍ला के डिजाइन चीफ फ्रांज वॉन हॉल्‍सहाउसेन के मुताबिक मॉडल 3 में ऑडी A4, बीएमडब्‍ल्‍यू 3 सीरीज, मर्सिडीज बेंज सी क्‍लास जैसी खूबियों वाली कार है।

तस्‍वीरों में देखिए टेस्‍ला मॉडल तीन

tesla

tesla-1IndiaTV Paisa

tesla-2IndiaTV Paisa

tesla-5IndiaTV Paisa

tesla-3IndiaTV Paisa

tesla-4IndiaTV Paisa

पहले भी मॉडल तीन के साथ भारतीय बाजार में आने की बात कह चुके हैं मस्‍क

  • अगर पिछली बातों पर गौर करें तो यह बात पुख्‍ता तौर पर नहीं कही जा सकती कि इस साल टेस्‍ला भारतीय बाजार में दस्‍तक देगी।
  • मस्‍क ने पहले भी मॉडल तीन के लॉन्‍च के समय भारतीय बाजार में प्रवेश की अपनी योजना की घोषणा की थी।
  • इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिलिकॉन वैली स्थित टेस्‍ला की फैक्‍ट्री की यात्रा के समय मस्‍क ने भारत में बैटरी प्‍लांट लगाने की बात कही थी।
  • हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि टेस्‍ला की दिलचस्‍पी भारतीय बाजार में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement