नई दिल्ली। Tata Motors की सेडान कार Zest चलाने और पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ग्लोबल न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) ने ताजा क्रैश टेस्ट में जेस्ट को 4 स्टार रेटिंग दी है। यानि कि टाटा की यह कार सुरक्षा के मामले में अन्य कारों से काफी बेहतर है।
तस्वीरों में देखिए कैसी है Tata Hexa
Tata Hexa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
NCAP ने क्रैश टेस्ट में Tata Zest के दो वेरिएंट को शामिल किया था। इन में एक बिना एयरबैग वाला बेस वेरिएंट और दूसरा वेरिएंट डुअल फ्रंट एयरबैग और 2 प्री-टेंशनर्स और ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर से लैस था।
- बिना एयरबैग वाले Tata Zest वेरिएंट को व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा के मामले में जीरो स्टार मिले हैं।
- चाइल्ड सुरक्षा के मामले में इस बेस वेरिएंट को एक स्टार रेटिंग मिली।
- वहीं सेफ्टी फीचर से लैस वेरिएंट को चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 2-स्टार मिले हैं।
- सेफ्टी फीचर वाले वेरिएंट को व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा में 4-स्टार रेटिंग हासिल हुई।
ग्लोबल एनसीएपी के महासचिव डेविड वार्ड ने कहा
‘जेस्ट को देखकर लगता है कि टाटा कंपनी पैसेंजर सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय है। हमारा आग्रह है कि Tata Zest को और सुरक्षित कार बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए इस के बेस वेरिएंट में भी ड्यूल एयरबैग की सुविधा दें।’
इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन के अध्यक्ष रोहित बालूजा के मुताबिक
‘ सुरक्षा के मामले में ज़ेस्ट का जीरो से 4-स्टार रेटिंग हासिल करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हम इस बात से भी काफी खुश हैं कि कंपनी ने कार के स्ट्रक्चर में जो बदलाव किए हैं, उन्हें सभी वर्जनों में मुहैया कराया जाएगा।
Source: cardekho.com