नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की बेहद महत्वाकांक्षी कार टियागो को कस्टमर्स का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी को टियागो की लॉन्चिंग के 2 महीने के भीतर 22,000 बुकिंग मिल गई हैं। कंपनी के मुताबिक अभी तक करीब 10,000 यूनिट की डिलिवरी भी कर दी है। टाटा मोटर्स के मुताबिक ज्यादातर लोग टियागो के पेट्रोल वर्जन को पसंद कर रहे हैं। करीब 85 फीसदी लोगों ने टाटा टियागो के पेट्रोल वर्जन की बुकिंग की है।
साणंद प्लांट से निकली 10,000 वीं टियागो
कंपनी ने ये भी बताया कि टाटा के सानंद स्थित प्लांट में टाटा टियागो के 10,000 वें यूनिट को हाल ही में तैयार किया गया है। कंपनी इस प्लांट में टाटा नैनो जेनएक्स और टाटा टियागो का प्रोडक्शन करती है। टाटा टियागो को 6 अप्रैल, 2016 को लॉन्च किया गया था। कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 3.2 लाख रुपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 3.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो रही है।
ये हैं टियागो की स्पेसिफिकेशंस
टाटा टियागो को कंपनी के HorizoNXT स्ट्रैटेजी पर तैयार किया गया है। इस कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीज़ल इंजन शामिल है। कार का पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, इसका डीज़ल इंजन 70 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। टाटा टियागो के दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी आगे चलकर इस कार को ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से भी लैस कर सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्युंडई आई10 से है।
महिंद्रा ने लॉन्च की भारत की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार ई-वेरिटो
भारतीय बाजार में मौजूद ये हैं 5 पैसा वसूल गाड़ियां