Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. एंट्री सेगमेंट हैचबैक बाजार में तहलका मचाने आ रही है नई Tata Nano

एंट्री सेगमेंट हैचबैक बाजार में तहलका मचाने आ रही है नई Tata Nano

Tata की मशहूर लखटकिया छोटी कार नैनो जल्‍द ही नए अवतार में दिखाई देगी। कार बाज़ार में बढ़ते मुकाबले को देखते हुए कंपनी इसे और अपग्रेड करने जा रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 07, 2016 7:58 IST
नई दिल्‍ली। Tata की मशहूर लखटकिया छोटी कार नैनो जल्‍द ही नए अवतार में दिखाई देगी। कार बाज़ार में बढ़ते मुकाबले को देखते हुए कंपनी इसे और अपग्रेड करने जा रही है। www.cardekho.com में ऑटोकार के हवाले से छपी खबर के मुताबिक नई नैनो की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इनसे पता चला है कि इसका केबिन Tata टियागो हैचबैक जैसा होगा। पिछले साल ही नैनो के इंटीरियर और केबिन को अपडेट किया गया था और इसमें ऑटोमैटिक (एएमटी) ट्रांसमिशन दिया गया था। इसके अलावा नैनो को आगे-पीछे के नए बंपर भी मिले थे। लेकिन लगता है कि Tata मोटर्स इतने से ही संतुष्ट नहीं है। इंडिया टीवी पैसा की टीम कार देखो डॉट कॉम के साथ आज नैनो के इसी नए अवतार के बारे में बताने जा रही है। आइए जानते हैं कितनी बदल रही है आपकी पुरानी नैनो।

तस्वीरों में देखिए कैसी हो सकती है नई टाटा नैनो पेलिकन

tata pelican

p0IndiaTV Paisa

p3IndiaTV Paisa

p4IndiaTV Paisa

p2IndiaTV Paisa

p1IndiaTV Paisa

p5IndiaTV Paisa

(लीक तस्‍वीरें ऑटो कार इंडिया और इंडियाकारएंडबाइक के सौजन्‍य से)

पेलिकन नाम से आ सकती है बाजार में

नई जनरेशन Tata नैनो का नाम भी बदल सकता है। इसे पेलिकन नाम दिया जा सकता है। यह नाम पहले Tata के छोटे पिक-अप ट्रक टाटा ऐस जिप को दिया गया था। तस्वीरें बताती हैं कि नई नैनो के बाहर और अंदर की तरफ काफी सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें टियागो जैसा नया डैशबोर्ड प्रमुख रूप से शामिल है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील पहले जैसा ही होगा, वहीं स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और टेलीफोन कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे। नई नैनो को बोल्ट और ज़ेस्ट की तरह नया टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। इंजन स्पेसिफिकेशन के मामले में यह क्विड जैसी हो सकती है।

रेडीगो और क्विड से होगा मुकाबला

कीमत और पोजिशन की बात करें तो इसकी कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख रूपए हो सकती है। इसका मुकाबला डैटसन रेडी-गो और रेनो क्विड से होगा। इंजन को लेकर अटकलें हैं कि इसे पहले से ज्यादा ताकतवर 3-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। इस इंजन की ताकत 60 से 80 पीएस हो सकती है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन चीजों के अलावा नए हैडलैंप्स और पीछे की विंडशील्ड के लिए वॉशर-वाइपर दिए जा सकते हैं। वैसे तो आगे की तरफ डे-टाइम एलईडी रनिंग लाइटों की जानकारी नहीं मिली है लेकिन Tata नैनो को बेहतर बनाने के लिए टाटा इन्हें देकर चौंका भी सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement