तस्वीरों में देखिए कैसी हो सकती है नई टाटा नैनो पेलिकन
tata pelican
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
(लीक तस्वीरें ऑटो कार इंडिया और इंडियाकारएंडबाइक के सौजन्य से)
पेलिकन नाम से आ सकती है बाजार में
नई जनरेशन Tata नैनो का नाम भी बदल सकता है। इसे पेलिकन नाम दिया जा सकता है। यह नाम पहले Tata के छोटे पिक-अप ट्रक टाटा ऐस जिप को दिया गया था। तस्वीरें बताती हैं कि नई नैनो के बाहर और अंदर की तरफ काफी सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें टियागो जैसा नया डैशबोर्ड प्रमुख रूप से शामिल है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील पहले जैसा ही होगा, वहीं स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और टेलीफोन कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे। नई नैनो को बोल्ट और ज़ेस्ट की तरह नया टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। इंजन स्पेसिफिकेशन के मामले में यह क्विड जैसी हो सकती है।
रेडीगो और क्विड से होगा मुकाबला
कीमत और पोजिशन की बात करें तो इसकी कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख रूपए हो सकती है। इसका मुकाबला डैटसन रेडी-गो और रेनो क्विड से होगा। इंजन को लेकर अटकलें हैं कि इसे पहले से ज्यादा ताकतवर 3-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। इस इंजन की ताकत 60 से 80 पीएस हो सकती है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन चीजों के अलावा नए हैडलैंप्स और पीछे की विंडशील्ड के लिए वॉशर-वाइपर दिए जा सकते हैं। वैसे तो आगे की तरफ डे-टाइम एलईडी रनिंग लाइटों की जानकारी नहीं मिली है लेकिन Tata नैनो को बेहतर बनाने के लिए टाटा इन्हें देकर चौंका भी सकती है।