Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 15 महीने की परीक्षा में पास हुई सफारी स्‍टॉर्म, जल्‍द सेना को शुरू होगी 3192 वाहनों की सप्‍लाई

15 महीने की परीक्षा में पास हुई सफारी स्‍टॉर्म, जल्‍द सेना को शुरू होगी 3192 वाहनों की सप्‍लाई

भारतीय सेना जल्‍द ही टाटा मोटर्स की दमदार एसयूवी सफारी स्‍टॉर्म का इस्‍तेमाल शुरू कर देगी। टाटा मोटर्स सेना को 3192 सफारी स्‍टॉर्म 4x4 सप्‍लाई करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 27, 2017 13:58 IST
15 महीने की परीक्षा में पास हुई सफारी स्‍टॉर्म, जल्‍द सेना को शुरू होगी 3192 वाहनों की सप्‍लाई- India TV Paisa
15 महीने की परीक्षा में पास हुई सफारी स्‍टॉर्म, जल्‍द सेना को शुरू होगी 3192 वाहनों की सप्‍लाई

नई दिल्‍ली। भारतीय सेना जल्‍द ही टाटा मोटर्स की दमदार एसयूवी सफारी स्‍टॉर्म का इस्‍तेमाल शुरू कर देगी। टाटा मोटर्स सेना को 3192 सफारी स्‍टॉर्म 4×4 सप्‍लाई करेगी। कंपनी ने सेना के लिए नई कैटेगरी तैयार की है। सेना में यह कार G S800 (जनरल सर्विस 800) के नाम से शामिल की जाएगी। सेना ने 15 महीनों तक टाटा सफारी स्‍टॉर्म का बेहद कठिन परिस्थितियों में ट्रायल किया है। जिसके बाद सफारी को सेना में शामिल करने पर हरी झंडी मिली थी।

यह भी पढ़े: Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर

टाटा मोटर्स की बात की जाए तो यह 2016 के बाद से कंपनी के लिए दूसरी बड़ी सफलता है। जनवरी 2016 में कंपनी के हाई मोबिलिटी व्‍हीकल 6×6 ने चेक गणराज्‍य की कंपनी टेट्रा के ट्रकों की ली। 10 टन कैपिसिटी वाले ट्रक के लिए सेना के साथ कंपनी ने 1300 करोड़ का करार किया।

वहीं पिछले साल ही टाटा को हल्‍के वाहन की श्रेणी में सफारी स्‍टॉर्म सप्‍लाई का ठेका मिला। यहां टाटा की यह एसयूवी मारुति की जिप्‍सी को रिप्‍लेस करेगी। जिप्‍सी को पहली बार 1991 में सेना में शामिल किया गया था। तब से लेकर अब तक मारुति सु‍जुकी सेना को 30,000 जिप्‍सी सप्‍लाई कर चुकी है।

सेना के लिए तैयार की गई G S800 में कंपनी इसके इंजन और सस्‍पेंशन में खास बदलाव किया है। कंपनी जल्‍द ही थल सेना और नौ सेना को चरणबद्ध तरीके से सफारी स्‍टॉर्म की सप्‍लाई शुरू करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement