नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने 2019 में अपनी एंट्री-लेवल कार नैनो की एक इकाई का भी उत्पादन नहीं किया है। 2019 में टाटा नैनो का उत्पादन शून्य रहा है। कंपनी ने इस दौरान फरवरी, 2019 में केवल एक यूनिट की बिक्री की है। हालांकि अभी तक कंपनी ने नैनो का उत्पादन बंद करने की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है। कंपनी द्वारा नियामकीय जानकारी में बताया गया है कि टाटा मोटर्स की दिसंबर 2019 में नैनो का उत्पादन और बिक्री शून्य है, जबकि दिसंबर 2018 में कंपनी ने 82 यूनिट का उत्पादन किया था और 88 नैनो की बिक्री की थी।
नवंबर, 2019 में भी नैनो का उत्पादन शून्य था और बिक्री निल थी। जबकि एक साल पहले समान माह में कंपनी ने 66 यूनिट का उत्पादन किया था और 77 नैनो को बेचा था। अक्टूबर,2019 में भी कंपनी ने नैनो का उत्पादन नहीं किया था। 2019 के पहले नौ महीनों में टाटा मोटर्स की नैनो का उत्पादन शून्य था।
पिछले साल फरवरी के बाद से कंपनी ने किसी भी माह में एक भी नैनो गाड़ी की बिक्री नहीं की है। टाटा मोटर्स ने फरवरी, 2019 में केवल एक नैनो बेची थी। टाटा मोटर्स अभी तक यह कहती आ रही है कि अभी तक नैनो के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। कंपनी ने यह भी कहा है कि मौजूदा नैनो नए सुरक्षा मानकों और बीएस-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं करती है।
टाटा मोटर्स ने जनवरी, 2008 में ऑटो एक्सपो में नैनो को लॉन्च किया था। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक नैनो का उत्पादन और बिक्री अप्रैल, 2020 से बंद हो जाएगा क्योंकि टाटा मोटर्स ने नैनो में और निवेश की अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है और 1 अप्रैल, 2020 से देश में नए उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं, जिन पर नैना खरी नहीं उतरती है। नैनो की बिक्री मार्च 2009 से एक लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ शुरू की गई थी