Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में बदलाव की अगुआ बनने के लिए प्रतिबद्ध: एन. चंद्रशेखरन

Tata Motors इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में बदलाव की अगुआ बनने के लिए प्रतिबद्ध: एन. चंद्रशेखरन

टाटा मोटर्स देश को इलेक्ट्रिक वाहनों की राह पर आगे ले जाने वाले बदलाव की अगुआ बनने के लिए प्रतिबद्ध है।

Reported by: Bhasha
Published : July 07, 2019 10:21 IST
N Chandrasekaran, chairman, Tata Motors
Photo:SOCIAL MEDIA

N Chandrasekaran, chairman, Tata Motors

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स देश को इलेक्ट्रिक वाहनों की राह पर आगे ले जाने वाले बदलाव की अगुआ बनने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के वाहनों के लिए एक व्यवहारिक वातावरण बनाने के लिए कंपनी अन्य समूहों के साथ मिलकर काम करेगी। यह कहना है टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन का। 

चंद्रशेखरन ने टाटा मोटर्स की वार्षिक रपट 2018-19 में कहा कि बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन भारत के लिए अनिवार्य हैं। कंपनी के शेयरधारकों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि आपकी कंपनी इस बदलाव में अगुआ बनने के लिए प्रतिबद्ध है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाए जाने के लिए व्यवहारिक वातावरण बनाने के लिए कंपनी अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। 

हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि इस पूरे बदलाव को सरकार के साथ मिलकर सही तरीके से आगे बढ़ाना होगा। इस क्षेत्र में मांग को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिए गए हैं और पूरी मूल्य श्रृंखला में उत्सर्जन नियमों का पालन कर सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया जाएगा। 

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पेश आम बजट में कई राहतों की घोषणा की है। इसमें ई-वाहन की खरीद को लिए गए बैंक ऋण पर डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त आयकर कटौती का प्रस्ताव किया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement