Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors की कारें होंगी महंगी, दिवाली से पहले कंपनी बढ़ाएगी दाम

Tata Motors की कारें होंगी महंगी, दिवाली से पहले कंपनी बढ़ाएगी दाम

Tata Motors त्‍यौहारी सीजन के दौरान कारों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 03, 2016 20:42 IST
Tata Motors की कारें होंगी महंगी, दिवाली से पहले कंपनी बढ़ाएगी दाम
Tata Motors की कारें होंगी महंगी, दिवाली से पहले कंपनी बढ़ाएगी दाम

नई दिल्ली। भारत की दिग्‍गज ऑटो कंपनी Tata Motors त्‍यौहारी सीजन के दौरान अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। कुछ कंपनियां पहले ही कार की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं।

शनिवार को मासिक बिक्री के आंकड़े जारी करने के बाद Tata Motors के अध्यक्ष (पैसेंजर वीकल ट्रेड यूनिट) मयंक पारीक ने कहा, हम अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेंगे। मौजूदा समय में हम विवरण पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Datsun ने खास बदलावों के साथ पेश किया Redi Go का स्‍पोर्ट्स एडिशन, कीमत 3.49 लाख रुपए

लागत की भरपाई के लिए टाटा बढ़ाएगी कारों की कीमत

  • Tata Motors ने त्योहारी सीजन में अपनी लागत की भरपाई के लिए यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है।
  • पारीक के अनुसार, कंपनी अभी इस बात पर विचार कर रही है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जानी चाहिए।
  • उन्होंने कहा, ‘लागत बढ़ी है और उद्योग जगत के कुछ निर्माता पहले ही कीमत बढ़ा चुके हैं। इसके बावजूद हमने लंबे समय से अपनी कारों की कीमत नहीं बढ़ाई है।’
  • बढ़ी कीमत कब से लागू होंगी, इस पर उन्‍होंने कहा, ‘यह त्योहारी मौसम में लागू की जा सकती है।’

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक फीसदी तक बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम, 25000 रुपए तक चुकानी होगी ज्यादा कीमत 

वाहनों की बिक्री में हुई थी बढ़ोतरी

  • यात्री कारों, दूसरे उपयोगी वाहनों और दोपहिया निर्माताओं ने पिछले महीने बिक्री में सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की थी।
  • Tata Motors यात्री वाहनों की एक सीरीज की बिक्री करती है, जिसमें छोटी कार नैनो, नई कार हैचबैक टियागो, एरिया आदि शामिल हैं। इनकी कीमत 2.15 लाख रुपए से 16.3 लाख रुपए के बीच है।
  • Tata Motors के पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों की निर्यात सहित बिक्री सितंबर महीने में 8 प्रतिशत बढ़ी है। यह पिछले साल 2015 में 45,215 की तुलना में इस साल 48,648 वाहन की रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement