Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Coming Soon: जल्‍द सड़कों पर आएगी टाटा की नई सेडान काईट-5, जानिए इस कार के खास फीचर्स

Coming Soon: जल्‍द सड़कों पर आएगी टाटा की नई सेडान काईट-5, जानिए इस कार के खास फीचर्स

ऑटो एक्‍सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान काईट-5 से पर्दा हटा दिया है। यह टाटा की ही अपकमिंग हैचबैक जीका के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 17, 2016 8:13 IST
Coming Soon: जल्‍द सड़कों पर आएगी टाटा की नई सेडान काईट-5, जानिए इस कार के खास फीचर्स
Coming Soon: जल्‍द सड़कों पर आएगी टाटा की नई सेडान काईट-5, जानिए इस कार के खास फीचर्स

नई दिल्‍ली। हाल ही में हुए ऑटो एक्‍सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान काईट-5 से पर्दा हटा दिया है। यह टाटा की ही अपकमिंग हैचबैक जीका के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। कार इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च होनी है। यह भारत की पहली कॉम्पैक्ट सेडान इंडिगो ईसीएस की जगह लेगी। इसके साथ ही टाटा पहली कंपनी होगी जिसके पोर्टफोलियो में दो कॉम्पैक्ट सेडान देखने को मिलेंगी। टाटा की जेस्ट पहले से मौजूद है और काईट-5 को जेस्ट के नीचे पोजिशन किया जाएगा। कार देखो डॉट कॉम के साथ इंडिया टीवी पैसा आज बताने जा रहा है काईट-5 में बारे में कुछ खास जानकारी, जो आप जानना चाहते हैं।

Really Wow: ऑटो एक्सपो में सबसे पसंदीदा रहीं ये कारें, इस साल भारतीय सड़कों पर रख सकती हैं कदम

ये हैं ऑटो एक्‍सपो में पेश हुईं टाटा की कारें

Tata zica kites nexon hexa

IMG_20160203_125702_HDRIndiaTV Paisa

IMG_20160203_125640_HDRIndiaTV Paisa

IMG_20160203_123722_HDRIndiaTV Paisa

IMG_20160203_124035_HDRIndiaTV Paisa

IMG_20160203_124042_HDRIndiaTV Paisa

IMG_20160203_125647_HDRIndiaTV Paisa

डिजायन

काईट-5 का डिजायन काफी प्रभावित करने वाला है। यह बाजार में मौजूद बाकी कॉम्पैक्ट कारों से काफी अलग नजर आती है। इसकी छत के डिजायन को कूपे मॉडल की कारों की तरह दिया गया है। इससे कार का बूट स्पेस ऐसे कवर हो गया है कि लगता ही नहीं कार में बूट अलग से दिया गया है। पीछे की विंड स्क्रीन के ऊपर छोटा स्पॉइलर लगा हुआ है। इस पर एलईडी ब्रेक लैंप्स दिए गए हैं। फ्रंट में ध्यान दें तो यहां अग्रेसिव प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिया गया है, जबकि ग्रिल को जीका की तरह ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।

Emissions scandal: फॉक्सवैगन को बड़ा झटका, मेक्सिको ने लगाया 89 लाख डॉलर का जुर्माना

इंजन

बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो टाटा जीका की तरह काईट-5 में नए डीजल और पेट्रोल इंजन मिलेंगे। डीजल वेरिएंट में 1.05लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन होगा। ये इंजन 70पीएस की पावर 4000आरपीएम पर और 140एनएम का टॉर्क 1800-3000आरपीएम पर देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2लीटर का रेवोट्रोन इंजन मिलेगा। जो 85पीएस की पावर 6000आरपीएम पर और 114एनएम का टॉर्क 3500आरपीएम पर देगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। संभावना है कि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी आ सकता है।

सेफ्टी व फीचर्स

काईट-5 के केबिन की बात करें तो यह जीका हैचबैक से काफी मिलता-जुलता है। इसमें काफी सारे फीचर टाटा जीका से लिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो काईट-5 में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीएस के साथ सीएससी (कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल) दिया जाएगा। मनोरंजन के लिए इसमें आठ स्पीकर वाला हारमन का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है। संभावना है कि इसमें जीका की तरह ही जूक एप कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement