Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Gypsy की जगह सेना में शामिल होंगी टाटा सफारी स्‍टॉर्म और जेनॉन

Maruti Gypsy की जगह सेना में शामिल होंगी टाटा सफारी स्‍टॉर्म और जेनॉन

जल्द भारतीय सेना के धुरंधर टाटा मोटर्स की सफारी स्‍टॉर्म और जेनॉन में सवारी करते नजर आएंगे। टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है

Manish Mishra
Published on: January 01, 2017 12:39 IST
Maruti Gypsy की जगह सेना में शामिल होंगी टाटा सफारी स्‍टॉर्म और जेनॉन जैसी दमदार SUV- India TV Paisa
Maruti Gypsy की जगह सेना में शामिल होंगी टाटा सफारी स्‍टॉर्म और जेनॉन जैसी दमदार SUV

नई दिल्‍ली। जल्द भारतीय सेना के धुरंधर टाटा मोटर्स की सफारी स्टॉर्म और जेनॉन में सवारी करते नजर आएंगे। टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसके व्‍हीकल सफारी स्टॉर्म और ‘जेनॉन’ भारतीय सिक्यॉरिटी फोर्सेज इस्तेमाल में लाएंगी।

टाटा मोटर्स लिमिटेड में उपाध्यक्ष (रक्षा कारोबार) वर्नन नोरोन्हा ने बताया

BSF तकरीबन 500 टाटा जेनॉन बॉर्डर पेट्रोलिंग के लिए लेने जा रही है।’ जेनॉन को मौजूदा मारुति जिप्सियों से रिप्लेस किया जाएगा। इसी तरह इंडियन आर्मी फिलहाल, 3,192 टाटा सफारी स्टॉर्म लेने जा रही है। तकरीबन 35 हजार व्‍हीकल्स निकट भविष्य में और लिए जाएंगे।

तस्‍वीरों में देखिए TATA XENON के एक्‍सटीरियर और इंटीरियर

tata xenon

4 (113)IndiaTV Paisa

3 (113)IndiaTV Paisa

5 (106)IndiaTV Paisa

xenon-1IndiaTV Paisa

6 (56)IndiaTV Paisa

2 (113)IndiaTV Paisa

इससे पहले वर्नन नोरोन्‍हा ने कहा था

  • सेना ऐसा वाहन चाहती है जिसका टॉप हार्ड हो, वह डीजल से चलता हो और उसमें क्‍लाइमेट कंट्रोल भी हो।
  • इस सौदे में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा अंतिम दो की दौड़ में शामिल थीं।
  • उल्लेखनीय है कि सेना में 35,000 से अधिक मारुति जिप्सी काम में ली जा रही हैं।

तस्‍वीरों में देखिए टाटा सफारी स्‍टॉर्म

Tata Safari Storm

indiatvpaisa-tata-safari-3Tata Safari Storm

indiatvpaisa-tata-safari-2Tata Safari Storm

indiatvpaisa-tata-safari-4Tata Safari Storm

indiatvpaisa-tata-safari-5Tata Safari Storm

indiatvpaisa-tata-safariTata Safari Storm

जानिए टाटा ‘सफारी स्टॉर्म’ की खासियतें

  • टाटा की सफारी स्‍टॉर्म में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
  • इसका इंजन 154 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देता है।
  • इसमें ऑल-वील ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई जैसै फीचर्स मौजूद हैं।
  • गाड़ी में एबीएस सिस्टम के साथ ईबीडी का फायदा भी यूजर को मिलता है।
  • गाड़ी 12.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

जानिए कैसी है टाटा जेनॉन

  • ‘जेनॉन’ में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
  • यह 145बीएचपी की पावर के साथ 320एनएम का टॉर्क देता है।
  • इसका दमदार इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • इसमें लंबी दूरी तय करने के लिए 65 लीटर का टैंक दिया गया है।
  • यह कार पावर स्‍टेयरिंग, पावर विंडो जैसे कई फीचर्स से लैस है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement