टाटा मोटर्स के प्रेजिडेंट यात्री वाहन कारोबार मयंक पारीक ने एक बयान में कहा कि , वाहन उद्योग को बीएस3 प्रदूषण मानक संबंधी निर्णय के चलते थोड़े समय तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा है पर टाटा मोटर्स ने अपनी जोरदार बिक्री का सिलसिला बनाए रखा और अप्रैल में बिक्री वृद्धि 23 प्रतिशत रही। इसमें टियागो की बिक्री की मजबूती और नई तरह के यूटिलिटी वहन- टाटा हेक्सा का प्रमुख योगदान है जिसका बाजार में अच्छा स्वागत हुआ है।