Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स ने 2017-18 में बेची 23% ज्यादा गाड़ियां, मार्च में सेल 35% बढ़ी

टाटा मोटर्स ने 2017-18 में बेची 23% ज्यादा गाड़ियां, मार्च में सेल 35% बढ़ी

टाटा मोटर्स के मुताबिक अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के दौरान कंपनी ने घरेलू मार्केट में कुल 5,86,639 गाड़ियों की सेल की है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में यह आंकड़ा 4,78,362 गाड़ियों का था

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : April 01, 2018 15:29 IST
Tata Motors sale rose 23 percen

Tata Motors sale rose 23 percent during April 2017-March 2018

नई दिल्ली। कमर्शियल और पैसेंजर व्हिकल बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स के लिए वित्तवर्ष 2017-18 शानदार रहा है, कंपनी ने अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के दौरान 23 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की सेल की है और बीते मार्च में ही कंपनी की बिक्री में करीब 35 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी के मुताबिक 2017-18 में कमर्शियल गाड़ियों की सेल में जितनी ग्रोथ आई है लगभग उतनी ही ग्रोथ पैसेंजर गाड़ियों की सेल में भी देखने को मिली है।

टाटा मोटर्स की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के दौरान कंपनी ने घरेलू मार्केट में कुल 5,86,639 गाड़ियों की सेल की है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में यह आंकड़ा 4,78,362 गाड़ियों का था। यानि 2017-18 में टाटा मोटर्स की पैसेंजर गाड़ियों की सेल में करीब 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मार्च में हुई सेल की बात करें तो कंपनी ने मार्च में कुल 49174 कमर्शियल गाड़ियों की सेल की है जबकि मार्च 2017 में यह आंकड़ा 35876 गाड़ियों का था।

टाटा मोटर्स की मार्च में पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों की कुल सेल 69440 गाड़ियों की रही है जो मार्च 2017 में हुई सेल से लगभग 35 प्रतिशत अधिक है, 2017 के मार्च में कंपनी ने कुल मिलाकर 51309 गाड़ियों की सेल की थी।

वित्तवर्ष 2017-18 में टाटा मोटर्स की अगर पैसेंजकर गाड़ियों की सेल की बात करें तो कंपनी ने कुल 187321 गाड़ियों की सेल की है जो 2016-17 में हुई सेल से करीब 22 प्रतिशत अधिक है, 2016-17 में यह आंकड़ा 153151 गाड़ियों का था। कंपनी के मुताबिक टियागो, टिगोर, नेक्सॉन और हेक्सा की मांग में हुई बढ़ोतरी की वजह से पैसेंजर गाड़ियों की सेल बढ़ी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement