नई दिल्ली। कमर्शियल और पैसेजंर गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी Tata Motors ने फरवरी के दौरान गाड़ियों की बिक्री को लेकर शानदार आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और कमर्शियल गाड़ियों की सेल में 36 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर कंपनी की फरवरी की सेल में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कंपनी के मुताबिक घरेलू पैसेंजर सेग्मेंट में फरवरी के दौरान कुल 17771 गाड़ियों की सेल हुई है, पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 12272 गाड़ियों का था। कंपनी के मुताबिक Tiago और Tigor के सेग्मेंट से ज्यादा Nexon और Hexa के सेग्मेंट में सेल की ग्रोथ ज्यादा रही है। चालू वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से फरवरी के दौरान कंपनी कुल 167055 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है जबकि पिछले साल इस दौरान 137718 गाड़ियों की सेल हुई थी।
फरवरी के दौरान Tata Motors की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, कंपनी के मुताबिक फरवरी में कुल 41222 कमर्शियल गाड़ियों की सेल हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 30407 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई थी। अप्रैल 2017 से लेकर फरवरी 2018 तक कंपनी घरेलू मार्केट में कुल 350144 कमर्शियल गाड़ियों की सेल कर चुकी है जो पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत ज्यादा है।