Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. साणंद फैक्‍टरी से बाहर आई पहली टाटा टिगोर ईवी, रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन ने दिखाई झंडी

साणंद फैक्‍टरी से बाहर आई पहली टाटा टिगोर ईवी, रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन ने दिखाई झंडी

प्रमुख घरेलू ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान टिगोर के इलेक्ट्रिक संस्करण की पहली खेप बुधवार को गुजरात के साणंद स्थित फैक्‍टरी से रवाना की।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated : December 06, 2017 18:15 IST
गुजरात के साणंद...
गुजरात के साणंद कारखाने से टिगोर ईवी की पहली खेप को झंडी दिखाते रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन।

मुंबई। प्रमुख घरेलू ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान टिगोर के इलेक्ट्रिक संस्करण की पहली खेप बुधवार को गुजरात के साणंद स्थित फैक्‍टरी से रवाना की। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और चेयरमैन एमेरिट्स रतन टाटा ने झंडी दिखाकर इस खेप को फैक्‍टरी से बाहर निकाला। कंपनी ने अपने साणंद कारखाने में इस संस्करण को विशेष रूप से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज (ईईएसएल) के लिए बनाया है। 

इलेक्ट्रिक टिगोर की पहली खेप को झंडी दिखाए जाने के अवसर पर एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हम ई मोबिलिटी के भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मॉडल को पसंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार वायु प्रदूषण तथा तेल आयात पर लगाम लगाने के लिए 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल का लक्ष्य लेकर चल रही है। 

टाटा मोटर्स ईईएसएल की 10,000 ई-कारों की निविदा में सबसे कम दर वाली बोली लगाते हुए विजेता के रूप में उभरी है। हालांकि बाद में महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी 150 ई वेरिटोज की आपूर्ति ईईएसएल को करने का मौका दिया गया। ईईएसएल को ऑर्डर के पहले खंड की आपूर्ति दिसंबर के आखिर तक की जानी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement