Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति के बाद अब TATA Motors ने घटाए कार के दाम, GST के बाद कीमतों में की औसत 7 फीसदी की कटौती

मारुति के बाद अब TATA Motors ने घटाए कार के दाम, GST के बाद कीमतों में की औसत 7 फीसदी की कटौती

TATA Motors के स्‍वामित्‍व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने GST लागू होने के बाद भारत में अपने विभिन्‍न व्‍हीकल्‍स के दामों में औसत 7 फीसदी की कटौती की है।

Manish Mishra
Updated : July 01, 2017 15:47 IST
Post GST: मारुति के बाद अब TATA Motors ने JLR के घटाए दाम, कीमतों में की औसत 7 फीसदी की कटौती
Post GST: मारुति के बाद अब TATA Motors ने JLR के घटाए दाम, कीमतों में की औसत 7 फीसदी की कटौती

नई दिल्‍ली। TATA Motors के स्‍वामित्‍व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने GST लागू होने के बाद भारत में अपने विभिन्‍न व्‍हीकल्‍स के दामों में औसत 7 फीसदी की कटौती की है ताकि GST के तहत कम टैक्‍स का लाभ ग्राहकों को दिया जा सके। JLR का कहना है कि वह नई कर व्‍यवस्‍था के लिए पूरी तरह तैयार है और देश भर में स्थित उसके 25 आउटलेट्स में व्‍हीकल्‍स की नई दरें तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गइ है।

यह भी पढ़ें :GST के बाद बदल गई ये चीजें भी, जानिए आपकी जेब पर क्‍या होगा असर

JLR India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्‍टर रोहित सूरी ने कहा कि,

दिल्‍ली के एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर हमने अपने व्‍हीकल्‍स की कीमतों में औसत लगभग 7 फीसदी की कटौती की है।

भारत में जगुआर के पोर्टफोलियो में XE (34.64 लाख रुपए), XF (शुरुआती कीमत 44.89 लाख रुपए), F-PACE (शुरुआती कीमत 67.37 लाख रुपए) और XJ (शुरुआती कीमत 97.39 लाख रुपए) शामिल हैं। दूसरी तरफ, लैंड रोवर की रेंज में डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट (शुरुआती कीमत 40.04 लाख रुपए), रेंज रोवर इवोक (शुरुआती कीमत 42.37 लाख रुपए), रेंज रोवर स्‍पोर्ट (शुरुआती कीमत 89.44 लाख रुपए) और रेंज रोवर (1.59 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : मारुति ने चुनिंदा कारों के दाम 3 फीसदी तक घटाए, हाईब्रिड Ciaz और Ertiga हुई महंगी

GST के तहत 1500cc से अधिक क्षमता वाली SUV पर GST के अलावा 15% सेस

नई कर व्‍यवस्‍था GST के तहत 1500cc से अधिक क्षमता वाली SUV पर 28% GST के अलावा 15 फीसदी सेस लगाया जाएगा। GST से पहले कुल मिलाकर 50 फीसदी के आसपास टैक्‍स लगता था। इस प्रकार SUV पर भी कर की देनदारी कम हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail