Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स टियागो से लेकर हेक्‍सा जैसी कारों पर दे रही है भारी डिस्‍काउंट, लेकर आई मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन ऑफर

टाटा मोटर्स टियागो से लेकर हेक्‍सा जैसी कारों पर दे रही है भारी डिस्‍काउंट, लेकर आई मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन ऑफर

साल 2017 के आखिरी महीने में ज्यादा से ग्राहक जुटाने और कारों का स्टॉक निकालने के लिए टाटा मोटर्स ‘मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन’ ऑफर लेकर आई है। इस स्कीम के तहत टाटा मोटर्स की चुनिंदा कारों पर एक लाख रुपए तक की नगद छूट दी जा रही है।

Written by: Manish Mishra
Updated on: December 05, 2017 16:23 IST
Tata Hexa- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO Tata Hexa

नई दिल्‍ली। साल 2017 के आखिरी महीने में ज्यादा से ग्राहक जुटाने और कारों का स्टॉक निकालने के लिए टाटा मोटर्स ‘मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन’ ऑफर लेकर आई है। इस स्कीम के तहत टाटा मोटर्स की चुनिंदा कारों पर एक लाख रुपए तक की नगद छूट दी जा रही है। टाटा मोटर्स टियागो से लेकर हेक्‍सा जैसे मॉडल्‍स पर भारी डिस्‍काउंट दे रही है।

टाटा कारों की रेंज में सबसे ज्यादा डिस्काउंट सफारी स्टॉर्म (एक लाख रुपए) पर मिल रहा है, वहीं सबसे कम डिस्काउंट टाटा टियागो (27 हजार रुपए) पर है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रत्येक कार के अलग-अलग वैरिएंट पर डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है।

टाटा नैनो को डिस्काउंट ऑफर में शामिल नहीं किया गया है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस कार को बंद करने वाली है। अक्टूबर महीने में इसका प्रोडक्शन दकाई अंक तक कम हो गया था और प्रति दिन का उत्पादन भी करीब दो यूनिट तक कम हो गया है। चर्चाएं हैं कि टाटा और जेएम ऑटोमोबाइल मिलकर इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगाकर इसका इलेक्ट्रिक अवतार पेश कर सकती है। इलेक्ट्रिक नैनो को जेएम नियो नाम से उतारा जा सकता है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है इतना डिस्‍काउंट

  • टाटा टियागो: 27,000 रुपए
  • टाटा टिगोर: 32,000 रूपए
  • टाटा जेस्ट: 68,000 रुपए
  • टाटा सफारी स्टॉर्म: 1,00,000 रुपए
  • टाटा हेक्सा: 78,000 रुपए

ये हैं इन कारों की शुरुआती कीमतें...

  • टाटा टियागो: 3.27 लाख रुपए
  • टाटा टिगोर: 4.63 लाख रुपए
  • टाटा जेस्ट: 5.31 लाख रुपए
  • टाटा सफारी स्टॉर्म: 10.53 लाख रुपए
  • टाटा हेक्सा: 11.9 लाख रुपए

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement